scorecardresearch
 

शादी के स्टेज पर भारी पड़ा स्टंट, दुल्हन के चेहरे पर लगी आग, दिल दहला देगा ये VIDEO

महाराष्ट्र की एक शादी में दूल्हा-दुल्हन हाथों में स्पार्कल गन लिए फोटो खिंचवा रहे थे. लेकिन ये स्टंट दुल्हन के लिए भयंकर हो गया. इस डरावनी घटना का वीडियो ट्विटर पर अदिति नाम की एक यूजर ने शेयर किया.

Advertisement
X
शादी में स्टेज पर हादसा
शादी में स्टेज पर हादसा

दुल्हन की खास एंट्री से लेकर नए कपल की क्रेन के जरिए आसमान से नीचे की तरफ उतरने तक... शादियों में खुद के वीडियो वायरल करने के लिए दूल्हा-दुल्हन अक्सर कुछ अनोखा करने की कोशिश करते हैं. इसके लिए स्टंट करना बहुत आम बात है लेकिन कभी-कभी यह बहुत खतरनाक साबित होता है. हाल ही में महाराष्ट्र की एक शादी में ऐसा ही कुछ हुआ. यहां दूल्हा-दुल्हन हाथों में स्पार्कल गन लिए फोटो खिंचवा रहे थे. लेकिन ये स्टंट दुल्हन के लिए खतरनाक हो गया.

इस डरावनी घटना का वीडियो ट्विटर पर अदिति नाम की एक यूजर ने शेयर किया. 13 सेकंड की क्लिप में दूल्हा और दुल्हन को स्टेज पर पोज देते हुए देखा जा सकता है. कपल के हाथों में स्पार्कल गन है. जैसे ही उन्होंने उसे फायर किया, उनमें से एक बंदूक फट गई और दुल्हन के चेहरे पर जा लगी. उसने जल्दी से बंदूक फेंक दी और हर कोई आग बचाने और उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा.

इस वीडियो पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "पता नहीं आजकल लोगों को क्या हो गया है. वे शादी के दिन को पार्टियों की तरह ज्यादा ट्रीट कर रहे हैं और इस तरह अपना परफेक्ट दिन बर्बाद कर रहे हैं." इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस क्लिप ने ट्विटर यूजर्स की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी दीं.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement