scorecardresearch
 

मंगल ग्रह पर है एलियन का ताबूत!

मंगल ग्रह की सतह पर एक ‘ताबूत’ जैसी वस्तु देखे जाने का दावा किया गया है. ‘द इनक्विजिटर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यू ट्यूब पर डाले गए वीडियो में पहली नजर में एलियन के ताबूत को देखकर उसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है, लेकिन जब उसे ध्यानपूर्वक देखा जाता है, तो वह साफ नजर आता है.

Advertisement
X
मंगल ग्रह की सतह पर एक ‘ताबूत’
मंगल ग्रह की सतह पर एक ‘ताबूत’

मंगल ग्रह की सतह पर एक ‘ताबूत’ जैसी वस्तु देखे जाने का दावा किया गया है. ‘द इनक्विजिटर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यू ट्यूब पर डाले गए वीडियो में पहली नजर में एलियन के ताबूत को देखकर उसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है, लेकिन जब उसे ध्यानपूर्वक देखा जाता है, तो वह साफ नजर आता है.

शोधकर्ता स्कॉट वेरिंग ने ‘यूएफओ साइटिंग डेली’ के हवाले से कहा, ‘यह पत्थरनुमा वस्तु बिल्कुल एक ताबूत की तरह ही दिखती है.’ यह लगभग एक फीट लंबी और आधा फीट ऊंची है.

वेरिंग के मुताबिक, हो सकता है कि वह पत्थर का एक टुकड़ा हो, लेकिन अगर राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) का क्यूरियोसिटी रॉवर उसका निरीक्षण करे, तो चमत्कार सरीखा हो सकता है.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement