scorecardresearch
 

एयर होस्टेस शेयर कर रही हैं ऐसी PHOTOS, दिखाई ग्लैमरस LIFE

एयरोफ्लोट की होस्टेस विक्टोरिया ने इजरायल, थाईलैंड और बाली के बीच पर स्विमवियर में घूमते हुए फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में वह दिलचस्प अंदाज में योग करती नजर आती हैं.

Advertisement
X
All Photos Courtesy : Instagram
All Photos Courtesy : Instagram

इंस्टाग्राम पर #cabincrewlife हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. खास बात ये है कि इस हैशटैग पर दुनिया की नामी एयरलाइन्स की एयर होस्टेस अपनी लाइफ शेयर कर रही हैं. इस हैशटैग पर अब तक 2 लाख से अधिक फोटोज शेयर की गई हैं.

एक अंग्रेजी वेबसाइट ने इन फोटोज को पब्लिश करते हुए पूछा है कि क्या ये दुनिया की सबसे हॉट फ्लाइट अटेंडेंट्स हैं? असल में ऐसी एयरहोस्टेस अपनी लाइफ शेयर कर रही हैं जो साथ-साथ मॉडलिंग या फिर फिटनेस गुरु के तौर पर भी काम करती हैं.

PHOTOS में देखें लाइफ: 320 करोड़ रु. के मालिक की हैं 10 गर्लफ्रेंड, पत्नी को घुमाता है कुत्ते की तरह 

कई बार केबिन क्रू स्टाफ ये भी शिकायत करते रहे हैं कि उनका जॉब उतना ग्लैमरस नहीं है, लेकिन इन फोटोज को देखकर आपको जलन हो सकती है. एमिरेट्स सहित कई फेमस एयरलाइन्स की केबिन क्रू ने इस हैशटैग के साथ अपनी फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement

एयरोफ्लोट की होस्टेस विक्टोरिया ने इजरायल, थाईलैंड और बाली के बीच पर स्विमवियर में घूमते हुए फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में वह दिलचस्प अंदाज में योग करती नजर आती हैं.

एयरहोस्टेस की लाइफ दिखाती चुनिंदा PHOTOS:




Advertisement
Advertisement