scorecardresearch
 

Ahmedabad Plane Crash: ये पायलट उड़ा रहे थे विमान, जानिए कौन हैं कैप्टन Sumeet और Clive Kundar

Who Is Ahmedabad Plane Crash Captain Sumeet Sabharwal: अहमदाबाद से एयर इंडिया के प्लेन क्रैश की दुखद खबर सामने आई है. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया का एक यात्री विमान क्रैश हो गया. इस विमान को कैप्टन सुमीत और को पायरल क्लाइव उड़ा रहे थे. आइए जानते हैं वो कौन हैं.

Advertisement
X
Ahmedabad Plane Crash Pilots
Ahmedabad Plane Crash Pilots

Ahmedabad Plane Crash Pilot, Co-Pilot: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये हादसा कितना भयावह था और टेकऑफ के तुरंत बाद विमान क्रैश कर जाता है. बताया जा रहा है कि विमान में 242 लोग सवार थे. इसके साथ ही विमान में 2 पायलट और 10 कैबिन क्रू थे. ऐसे में जानते हैं कि इस फ्लाइट को कौन दो पायलट ऑपरेट कर रहे थे...

बता दें कि फ्लाइट में जो दो पायलट थे, उनका नाम कैप्टन सुमीत सभरवाल और Clive Kundar था. विमान की कमान विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी, उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे.

कौन हैं कैप्टन सुमीत सभरवाल?
कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास  8200 घंटों का अनुभव है.

कौन हैं Clive Kundar?
Clive Kundar के पास 1100 घंटे का फ्लाइट एक्सपीरियंस था. ये फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे. 

कौन होता है फर्स्ट ऑफिसर?
बता दें कि जब भी कोई फ्लाइट उड़ती है तो उसमें आमतौर पर दो पायलट होते हैं, जिनमें एक कैप्टन प्लेन उड़ाते हैं. वहीं, इनके साथ एक पायलट फर्स्ट ऑफिसर होते हैं, जो आम तौर पर जूनियर पायलट होते हैं. पांच साल के अनुभव के बाद किसी फर्स्ट ऑफिसर को कैप्टन की पोस्ट पर प्रमोट कर दिया जाता है.

Advertisement

बता दें कि विमान अहमदाबाद से रनवे 23 से 13 बजकर 39 मिनट पर (0809 UTC) पर रवाना हुआ था. लेकिन, कुछ ही देर बाद एटीसी को मेडे कॉल दिया, लेकिन उसके बाद विमान ने एटीसी की ओर से मिली कॉल का कोई जवाब नहीं दिया. रनवे 23 से रवाना होने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया. दुर्घटना स्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement