83वें एकेडमी अवार्ड्स में ब्रिटिश फिल्म ‘किंग्स स्पीच’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के ऑस्कर पुरस्कार मिले."/> 83वें एकेडमी अवार्ड्स में ब्रिटिश फिल्म ‘किंग्स स्पीच’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के ऑस्कर पुरस्कार मिले."/> 83वें एकेडमी अवार्ड्स में ब्रिटिश फिल्म ‘किंग्स स्पीच’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के ऑस्कर पुरस्कार मिले."/>
जॉर्ज षष्टम के जीवन पर आधारित ब्रितानी फिल्म ‘द किंग्स स्पीच’ 83वें अकादमी पुरस्कार में ‘किंग’ बन कर उभरी है. फिल्म ने चार बड़े ऑस्कर पुरस्कार जीते हैं
फिल्म को ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’, ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’, ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ और ‘सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा’ की श्रेणी का ऑस्कर हासिल हुआ है. सितारों से भरी रात में समकालीन फिल्म ‘द किंग्स स्पीच’ ने नौ अन्य फिल्मों को पछाड़ कर ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ का खिताब हासिल किया.
टॉम हूपर के निर्देशन में बनी यह फिल्म हकलाहट से पीड़ित ब्रितानी राजा की कहानी है, जो अपनी इस समस्या से एक ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ की मदद से निजात पाता है, ताकि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान देश को परेशानियों से उबार सके. फिल्म में कोलिन फर्थ ने मुख्य भूमिका निभाई है.
हूपर ने पुरस्कार मिलने के बाद इस कहानी को तलाशने के लिए अपनी मां को धन्यवाद दिया. वहीं पुरस्कार लेने के बाद 50 वर्षीय फर्थ ने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि मेरा कैरियर पूरे उत्थान पर है.’ इस फिल्म को 12 श्रेणियों में नामांकित किया गया था. ‘द किंग्स स्पीच’ की प्रतिद्वंदिता फेसबुक मूवी ‘द सोशल नेटवर्क’ से थी, जिसे सात श्रेणियों में नामांकन मिला था. {mospagebreak}
डेविड फिंचर की फिल्म ‘द सोशल नेटवर्क’ को तीन श्रेणियों, ‘बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले’, ‘बेस्ट ओरिजनल स्कोर’ और ‘बेस्ट एडिटिंग’ में पुरस्कार मिला. क्रिस्टोफर नोलान की हाई टेक थ्रिलर ‘इंसेप्शन’ को भी ‘द किंग्स स्पीच’ के ही बराबर चार ऑस्कर मिले हैं. इसे ‘बेस्ट सिनेमैटोग्राफी’, ‘बेस्ट साउंड मिक्सिंग’, ‘बेस्ट साउंड एडिटिंग’ और ‘बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स’ की श्रेणी में ऑस्कर मिला है.
नताली पोर्टमैन को ‘ब्लैक स्वान’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का पुरस्कार मिला है. पुरस्कार के बाद नताली ने अपने परिवार के सदस्यों से लेकर फिल्म के कैमरामैन तक को धन्यवाद दिया. नताली ने फिल्म में एक बैले डांसर की भूमिका निभाई है, जो अपने काम में उत्कृष्टता लाने की दौड़ में पागलपन तक पहुंच जाती है. इस भूमिका के लिए नताली को गोल्डन ग्लोब और बाफ्टा पुरस्कार भी मिल चुका है.
बॉक्सिंग ड्रामा ‘द फाइटर’ को ‘सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता’ और ‘सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री’ के लिए ऑस्कर मिला. इस श्रेणी के लिए क्रमश: क्रिश्चियन बाले और मेलिसा लियू को सम्मानित किया गया. मेलिसा और बाले ने इस फिल्म में मां-बेटे की भूमिका निभाई है. {mospagebreak}
‘टॉय स्टोरी 3’ को ‘सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म’ की श्रेणी में पुरस्कार मिला है. डेविड फिंचर की फिल्म ‘द सोशल नेटवर्क’ को तीन श्रेणियों, ‘बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले’, ‘बेस्ट ओरिजनल स्कोर’ और ‘बेस्ट एडिटिंग’ में पुरस्कार मिला. क्रिस्टोफर नोलान की हाई टेक थ्रिलर ‘इंसेप्शन’ को भी ‘द किंग्स स्पीच’ के ही बराबर चार ऑस्कर मिले हैं. इसे ‘बेस्ट सिनेमैटोग्राफी’, ‘बेस्ट साउंड मिक्सिंग’, ‘बेस्ट साउंड एडिटिंग’ और ‘बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स’ की श्रेणी में ऑस्कर मिला है.
नताली पोर्टमैन को ‘ब्लैक स्वान’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का पुरस्कार मिला है. पुरस्कार के बाद नताली ने अपने परिवार के सदस्यों से लेकर फिल्म के कैमरामैन तक को धन्यवाद दिया. नताली ने फिल्म में एक बैले डांसर की भूमिका निभाई है, जो अपने काम में उत्कृष्टता लाने की दौड़ में पागलपन तक पहुंच जाती है. इस भूमिका के लिए नताली को गोल्डन ग्लोब और बाफ्टा पुरस्कार भी मिल चुका है.
बॉक्सिंग ड्रामा ‘द फाइटर’ को ‘सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता’ और ‘सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री’ के लिए ऑस्कर मिला. इस श्रेणी के लिए क्रमश: क्रिश्चियन बाले और मेलिसा लियू को सम्मानित किया गया. मेलिसा और बाले ने इस फिल्म में मां-बेटे की भूमिका निभाई है. ‘टॉय स्टोरी 3’ को ‘सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म’ की श्रेणी में पुरस्कार मिला है.