scorecardresearch
 

राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया, PM ने किया मतदान

देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए गुरुवार को संसद भवन और राज्यों में मतदान शुरू हुआ. चुनाव में संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का पी ए संगमा से सीधा मुकाबला है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मतदान करने संसद भवन पहुंचे. चुनावी मुकाबला प्रणब और भाजपा समर्थित पी ए संगमा के बीच है ।

मनमोहन, सोनिया और प्रणब ने राष्ट्रपति चुनाव का मतदान कवर करने पहुंचे कैमरामैन के समूह के सामने हाथ हिलाया. शुरूआती मतदाताओं में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, उनकी सांसद बहू डिंपल यादव, बसपा प्रमुख मायावती, रक्षा मंत्री ए के एंटनी, राकांपा अध्यक्ष एवं कृषि मंत्री शरद पवार रहे.

विपक्ष की ओर से भाजपा नेता सुषमा स्वराज, जसवंत सिंह, मुरली मनोहर जोशी, अनंत कुमार, अनुराग ठाकुर, यशोधरा राजे, बीजद नेता बी महताब, तथागत सत्पथी, बिजयंत पांडा, पी के पटसानी शुरूआत में मतदान करने वालों में रहे.

Advertisement

संसदीय कार्य राज्य मंत्री हरीश रावत ने बताया कि शुरूआती एक घंटे में 350 से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान सुबह दस बजे शुरू हुआ. संसद भवन में बने मतदान केन्द्र में 699 सांसदों और आठ विधायकों के मतदान करने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement