scorecardresearch
 

26 जून 2012: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09.18 PM: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को लंदन ओलंपिक में रश्मि चक्रवर्ती के साथ महिला युगल स्पर्धा में वाइल्डकार्ड मिला. सोमदेव देववर्मन को पुरुष एकल स्पर्धा में वाइल्ड कार्ड मिला.
07.35 PM: जरदारी ने दिए पाक में कैद सरबजीत की रिहाई के आदेश.
07.23 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संभालेंगे वित्त मंत्रालय, विलासराव देशमुख होंगे नए लघु उद्योग मंत्री.
07.03 PM: सरबजीत की मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील की गई
06.20 PM: दिल्‍ली में घरेलू बिजली 24 प्रतिशत महंगी हुई, 1 जुलाई से नई दरें लागू.
04.55 PM: प्रणब मुखर्जी ने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दिया. प्रणब ने पीएम को सौंपा अपना इस्तीफा.
04.35 PM: राजनीति की मुख्‍यधारा से हटने का दुख है: प्रणब.
03.55 PM: 5-6 जुलाई को मिलेंगे भारत-पाकिस्तान के विदेश सचिव
03.30 PM: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, अबू हमजा की गिरफ्तारी में मिली साउदी अरब से मदद
03.15 PM: श्रीनगर के सोपोर में ग्रेनेड ब्लास्ट, 3 घायल
03.05 PM: अबू हमजा केस की जांच के लिए मुंबई पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची
02.41 PM: राष्ट्रपति चुनावः ममता बनर्जी से मिले पीए संगमा.
02.40 PM: वीरभद्र सिंह के इस्तीफे पर केजरीवाल का बयान, हम हवा में बात नहीं करते
02.22 PM: मुंबई की अंडर-14 टीम में सचिन के बेटे का चयन. 32 संभावितों में अर्जुन तेंदुलकर का नाम. मुंबई की अंडर-14 के कैंप के लिए चयन.
02.08 PM: ममता बनर्जी से मिलने रायटर्स बिल्डिंग पहुंचे पीए संगमा
02.05 PM: जयपुरः आइसक्रीम फैक्ट्री से गैस का रिसाव. 200 घरों को खाली कराया गया. मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद. जयपुर में अमोनिया गैस का रिसाव.
राजेश खन्ना से अमिताभ बच्चन ने मिलने का वक्त मांगा
12.55 PM: वीरभद्र सिंह ने PM को इस्तीफा सौंपा, PM ने इस्तीफा मंजूर किया.
12.30 PM: PM आवास पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह, सौंपेंगे इस्तीफा.
11.31 AM: केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह 12.30 बजे PM को इस्तीफा सौंपेंगे.
11.31 AM: मुंबई पुलिस ने अबु हमजा की हिरासत मांगी.तीस हजारी कोर्ट में दी अर्जी. दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है अबु हमजा. कोर्ट ने कल तक जवाब देने को कहा.
09.31 AM: भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने आतंकवाद पर पाक के रुख पर नाखुशी जताते हुए कहा है कि पाक ने अपना वादा पूरा नहीं किया. साथ कहा कि ऐसी स्थिति में PM की पाक यात्रा अधर में है. कृष्णा ने कहा कि पाक में स्थिरता चाहता है भारत.
09.31 AM: दिल्ली के सुल्तानपुरी रेलवे फाटक पर लोहे के पिलर गिरने से महिला की मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया.
09.31 AM: भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने पुष्टि की कि हमजा को सऊदी अरब ने भारत को सौंपा.
09.31 AM: पुरी में जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों के बीच मारपीट हुई.
09.21 AM: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी आज देंगे वित्त मंत्री पद से इस्तीफा. 28 जून को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरेंगे.
08.18 AM: इंग्लैंड की खूफिया एजेंसी MI-5 के चीफ जोनाथन इवांस ने जानकारी दी है कि आतंकी लंदन ओलंपिक को निशाना बना सकते हैं.
08.04 AM: अंग्रेजी अखबार ने खुलासा किया है कि 21 जून को सऊदी अरब से हमजा को भारत लाया गया था. अबू हमजा की रिहाई के लिए पाक ने डाला था दबाव, सऊदी अरब पर डाला था दबाव. 1 साल सऊदी अरब में था अबू हमजा. सऊदी अरब में हुआ था DNA टेस्ट, भारत से गया था DNA सैंपल.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
08.00 AM: कैसे सऊदी अरब से अबू हमजा को लाया गया था भारत.

Advertisement
Advertisement