राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपा.
इससे पहले भावुक प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वह नयी यात्रा की शुरुआत के लिए वित्त मंत्री का पद छोड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस्तीफा सौंपने के लिए जाने से पहले प्रणब ने कहा कि वह नयी यात्रा की शुरूआत के लिए तैयार हैं.
वित्त मंत्री के रूप में मीडिया को दिये अपने अंतिम संदेश में उन्होंने कहा कि वह संप्रग-2 द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाये जाने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उनकी उम्मीदवारी को सपा, बसपा, जदयू, शिवसेना, माकपा, फारवर्ड ब्लाक और कुछ अन्य दलों ने समर्थन किया है.
प्रणब ने नॉर्थ ब्लाक स्थित अपने कार्यालय पर उन्हें रोजाना कवर करने आने वाले संवाददाताओं से कहा कि एक राजनीतिक कार्यकर्ता वाले जीवन को छोड़ देने के विचार से ही वह भावुक महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं कि उनका हर फैसला सही रहा हो लेकिन जो भी फैसले उन्होंने किये, जनता के हितों को ध्यान में रखकर किये.