देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10.35 PM: भारी भीड़ की वजह से कटरा से वैष्णोदेवी की यात्रा रोकी गई.
08.55 PM: मुबईः रेव पार्टी मामले में 44 लोग गिरफ्तार. मुंबई के जुहू में हुई थी रेव पार्टी. 46 में से 44 लोग पॉजिटीव पाए गए.
05.18 PM: पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया स्पॉट फिक्सिंग के दोषी. ईसीबी ने कनेरिया को दोषी पाया.
04.58 PM: अरविंद केजरीवाल ने कहा भ्रष्ट ताकतों के दबाव में मुझे फ्लाइट चढ़ने से रोका गया.
04.50 PM: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को फ्लाइट से उतारा गया. किंग्फिशर की फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया. रैली को संबोधित करने के लिए धर्मशाला जा रहे थे. रनवे पर केजरीवाल ने जताया विरोध. बोर्डिंग पास जारी होने के बावजूद रोका गया.
04.25 PM: निर्मल बाबा की गिरफ्तारी से पटना हाईकोर्ट ने रोक हटाई.
04.05 PM: गुड़गांवः सेना-NSG की टीम बोरवेल में फंसी बच्ची को निकालने में जुटी.
03.14 PM: बिहार में नरेंद्र मोदी के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर.
03.09 PM: प्रणब मुखर्जी ने शरद यादव को फोन कर राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने पर धन्यवाद दिया.
03.05 PM: जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि अगर रविशंकर प्रसाद वित्त मंत्री होते तो भी कुछ नहीं होता.
02.10 PM: गुड़गांव: बोरवेल में फंसी माही को बचाने की कोशिश जारी.
12.57 PM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि मंत्रालय में लगी आग हादसे के लिए जांच के लिए टीम का गठन किया गया है.
12.45 PM: अरुण जेटली ने कहा, पेट्रोल की कीमत 50 रुपये प्रति लीटर होनी चाहिए.
12.24 PM: मौसम विभाग ने कहा, देश में सामान्य रहेगा मॉनसून.
12.10 PM: सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर की मांग बढ़ने से रुपये में गिरावट, 1 डॉलर की कीमत 56.99.
11.10 AM: सिंगूर केस में ममता बनर्जी को झटका, कोलकाता हाईकोर्ट ने सिंगूर अधिनियम एक्ट को असंवैधानिक करार दिया.
10.46 AM: मुंबई में आग हादसे पर सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने आपात बैठक बुलाई है. कैबिनेट की बैठक में हादसे के तमाम पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.
10.35 AM: मुंबई: CM पृथ्वीराज चव्हाण ने किया मंत्रालय का दौरा.
10.06 AM: डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, एक डॉलर की कीमत 56.87.
10.02 AM: दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल के पास झुग्गियों में आग लग गई है, जिसे बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं.
07.32 AM: आज होगा पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का चुनाव, मखदूम शहाबुद्दीन के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद सत्ताधारी PPP ने राजा परवेज अशरफ को नामित किया.
देखिए कैसे लगी महराष्ट्र मंत्रालय की इमारत में आग
07:25 AM: महंगाई के खिलाफ आज फिर अलख जगाएगी बीजेपी, देशभर में पार्टी के नेता भरेंगे जेल.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.20 AM: गुड़गांव में बोरवेल में फंसी 5 साल की बच्ची माही का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक नहीं मिली कोई कामयाबी.