scorecardresearch
 

चीन में आतंकवादी को मिली मौत की सजा

चीन की एक अदालत ने चीन के स्वायत्त उत्तरपश्चिमी शिनजियांग उइगूर क्षेत्र में एक आतंकी हमले में 15 लोगों की हत्या और 14 लोगों को घायल करने वाले एक आतंकवादी को मौत की सजा सुनाई.

Advertisement
X

चीन की एक अदालत ने चीन के स्वायत्त उत्तरपश्चिमी शिनजियांग उइगूर क्षेत्र में एक आतंकी हमले में 15 लोगों की हत्या और 14 लोगों को घायल करने वाले एक आतंकवादी को मौत की सजा सुनाई.

सरकारी मीडिया में आई खबरों के अनुसार अदालत ने सोमवार को उइगूर समुदाय के अब्दुलकिराम मामुत को नरसंहार और आतंकी गतिविधियां चलाने का दोषी ठहराया.

मामुत को जुलाई 2011 से फरवरी 2012 तक एक आठ सदस्यीय आतंकी समूह चलाने और धार्मिक कट्टरता फैलाते हुए पकड़ा गया.

चीन के सरकारी अखबार शंघाई डेली की खबर के अनुसार इस साल 28 फरवरी को मामुत ने अपने घर में आठ लोगों को जमा किया और उन्हें आतंकी हमले के लिए चाकू और कुल्हाड़ी दिए. इन लोगों ने बेकसूर लोगों पर हमला कर 15 लोगों की हत्या कर दी और 14 लोगों को घायल कर दिया.

Advertisement
Advertisement