scorecardresearch
 

एक दिन में 2100 कैलोरी! 4 साल की बच्ची खा रही जवान आदमी जैसा खाना

Baby Girl Suffering From Harlequin Ichthyosis : बच्ची हर सुबह तीन घंटे तक स्नान करती है और उसे हर दो घंटे में मरहम लगाया जाता है. इन सब दिक्कतों का उसे रोजाना सामना करना पड़ता है.

Advertisement
X
(Image: mediadrumimages/@harlequindi)
(Image: mediadrumimages/@harlequindi)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जवान आदमी जितना खाना खा रही बच्ची
  • दुर्लभ बीमारी से है पीड़ित
  • 2100 कैलोरी एक दिन में करती है कंज़्यूम

अमेरिका में रहने वाली एक चार साल की बच्ची दुर्लभ स्थिति (Rare Condition) का सामना कर रही है. बच्ची का नाम एना रिले (Anna Riley) है. 4 साल की एना एक दिन में 2100 कैलोरी कंज़्यूम कर रही है, यानी वो एक जवान आदमी जितना अकेले ही खा रही है. 

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क निवासी एना रिले, हार्लेक्विन इचथ्योसिस (Harlequin Ichthyosis) से पीड़ित है, जो एक दुर्लभ स्थिति है. इसके कारण त्वचा सामान्य से कहीं अधिक तेजी से बढ़ती है.

दुर्लभ स्थिति से जूझ रही बच्ची

Harlequin Ichthyosis से बच्ची की त्वचा की ऊपरी परत ठीक से नहीं बन पाती है, जिससे रूखापन और लालिमा आ जाती है, जो उसके पूरे शरीर को प्रभावित करती है. जन्म के कुछ सेकंड बाद ही एना रिले की त्वचा सख्त होने लगी थी, लेकिन चिकित्सा देखभाल की बदौलत उसने अपेक्षाकृत सामान्य जीवन जिया. 

बच्ची को लेनी पड़ती है 2100 कैलोरी 

लेकिन एना के शरीर की इतनी अतिरिक्त त्वचा बढ़ने का एक साइड इफेक्ट यह है कि उसे बनाए रखने के लिए एना को सामान्य से इतनी अधिक कैलोरी का सेवन करना पड़ता है. उसे एक दिन में 2,100 कैलोरी खानी पड़ती है, जो एक जवान आदमी के बराबर कंज़्यूम की जाने वाली कैलोरी है. 

Advertisement

वह हर सुबह तीन घंटे स्नान करती है और उसे हर दो घंटे में मरहम लगाया जाता है. इन सब दिक्कतों का उसे रोजाना सामना करना पड़ता है. हालांकि, अपनी शारीरिक मुसीबतों से लड़ते हुए एना हंसने-मुस्कुराने वाली बच्ची के तौर पर जानी जाती है. एना की मां उससे बेहद प्यार करती है और उसकी केयर में कोई कसर नहीं छोड़ती. 

Advertisement
Advertisement