scorecardresearch
 
Advertisement

राजीव गांधी

राजीव गांधी

राजीव गांधी

राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) भारत के सातवें प्रधानमंत्री थे. वह भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाती और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र थे. सरल स्वभाव और आधुनिक सोच वाले राजीव गांधी ने भारत में सूचना प्रौद्योगिकी और टेलीकॉम क्रांति की नींव रखी.

राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई (तब बॉम्बे) में हुआ था. उनके पिता फिरोज गांधी थए.उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के दून स्कूल से प्राप्त की और आगे की पढ़ाई इंग्लैंड के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से की. राजनीति में आने से पहले वह एक पेशेवर पायलट थे और भारतीय एयरलाइंस में कार्य करते थे.

राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी इटली में जन्मी थीं. राजीव गांधी की मृत्यु के बाद वे भारतीय राजनीति में सक्रिय हुईं और लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष रहीं. राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेता और संसद सदस्य हैं. राजीव गांधी की बेटी प्रियंका गांधी भी राजनीति में सक्रिय हैं और उनका विवाह रॉबर्ट वाड्रा से हुआ है.

राजनीति में राजीव गांधी की शुरुआत अप्रत्याशित थी. उनके छोटे भाई संजय गांधी की 1980 में विमान दुर्घटना में मृत्यु के बाद, पार्टी और परिवार की इच्छा पर उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा. 1981 में वे अमेठी से सांसद बने और जल्द ही कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने लगे.

इंदिरा गांधी की 1984 में हत्या के बाद, राजीव गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाया गया. उस समय देश सांप्रदायिक हिंसा और अस्थिरता से जूझ रहा था. उन्होंने शांति स्थापित करने और देश को आधुनिक बनाने के लिए कई कदम उठाए. उनके कार्यकाल में टेलीकॉम, कंप्यूटर, और शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सुधार हुए. उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी प्रयास किए.

राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में हुई. यह हमला लिट्टे (LTTE) नामक आतंकी संगठन ने किया था, जो श्रीलंका में तमिल आंदोलन से जुड़ा था.

और पढ़ें

राजीव गांधी न्यूज़

Advertisement
Advertisement