scorecardresearch
 
Advertisement

मीन राशि

मीन राशि

मीन राशि

मीन राशि (Pisces) राशि चक्र की बारहवीं और अंतिम राशि है. यह 19 फरवरी से 20 मार्च के बीच जन्मे लोगों की राशि होती है. इसका प्रतीक "दो मछलियां" हैं, जो विपरीत दिशा में तैरती हुई दिखाई जाती हैं. यह जल तत्व की राशि है और इसका स्वामी ग्रह बृहस्पति (Jupiter) और कुछ ज्योतिष पद्धतियों में नेपच्यून (Neptune) भी माना जाता है.

मीन राशि के जातक अत्यंत भावुक, संवेदनशील, और कल्पनाशील होते हैं. ये लोग दूसरों के दुःख-दर्द को गहराई से महसूस करते हैं और बहुत करुणामय होते हैं. इनमें कलात्मकता और रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी होती है, जिससे ये संगीत, लेखन, चित्रकला और अभिनय जैसे क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते हैं.

मीन राशि के जातक उन क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं जहां कल्पनाशक्ति, सहानुभूति और सेवा की भावना हो. चिकित्सा, समाजसेवा, परामर्श, कला और आध्यात्मिक क्षेत्रों में ये अत्यंत सफल होते हैं. हालांकि, इनकी भावुकता इन्हें व्यावसायिक मामलों में कभी-कभी कमजोर बना सकती है, इसलिए इनका एक व्यावहारिक साथी होना लाभदायक होता है.
 

और पढ़ें

मीन राशि न्यूज़

Advertisement
Advertisement