scorecardresearch
 
Advertisement

माहिका शर्मा

माहिका शर्मा

माहिका शर्मा

माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) एक मॉडल हैं. उन्होंने प्रमुख डिजाइनरों के लिए रनवे पर मॉडलिंग की है. साथ ही, म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्म्स मेंमें भी अभिनय किया है. इंडियन फैशन अवार्ड्स में उन्हें "मॉडल ऑफ द ईयर" का खिताब भी मिल चुका है. कई प्रमुख फैशन मैगजीन ने उन्हें फेशन की उभरती सितारों में शामिल किया है.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की निजी जिंदगी फिर से चर्चा में है. अफवाहों की माने तो हार्दिक कथित तौर पर माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं.
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पंड्या की कथित गर्लफ्रेंड ने अपने क्लास 10 के बोर्ड एग्जाम में परफेक्ट 10 CGPA स्कोर किया था, इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स और फाइनेंस की पढ़ाई की. हालांकि उनके माता-पिता चाहते थे कि वह मेडिसिन या इंजीनियरिंग चुनें, माहिका हमेशा से कैमरे की ओर आकर्षित रही हैं.

माहिका ने गुजरात और दिल्ली में लोकल पेजेंट्स से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी, फिर धीरे-धीरे मॉडलिंग की दुनिया में और सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाई. माहिका शर्मा के इंस्टाग्राम पर 42.8 हजार फॉलोअर्स हैं।

 

और पढ़ें

माहिका शर्मा न्यूज़

Advertisement
Advertisement