scorecardresearch
 
Advertisement

इक्कीस

इक्कीस

इक्कीस

आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) भारतीय सेना के वीर जवान सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे दिसंबर 2025 में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. मुख्य भूमिका में अगस्त्य नंदा नजर आएंगे, जबकि धर्मेंद्र भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं.

निर्माताओं ने 14 अक्टूबर, जो कि अरुण खेत्रपाल की जयंती है, के मौके पर अगस्त्य नंदा का पहला लुक पोस्टर जारी किया और फिल्म की शूटिंग पूरी होने की आधिकारिक घोषणा की.

यह फिल्म अगस्त्य नंदा की दूसरी फिल्म है, जो ‘द आर्चीज’ के बाद उनकी पहली थिएटर रिलीज होगी. ‘इक्कीस’ में उनके साथ सिकंदर खेर, जायदीप अहलावत, श्री बिश्नोई, एकावली खन्ना और मोहन गोडारा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.

फिल्म की कहानी भारतीय सेना के वीर अधिकारी सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन और बलिदान पर केंद्रित है. 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान मात्र 21 वर्ष की आयु में शहिद हो गए थे. उनकी वीरता के सम्मान में उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.

और पढ़ें

इक्कीस न्यूज़

Advertisement
Advertisement