31 Dec 2025
Photo: Instagram/@iambobbydeol
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' नए साल के दिन रिलीज हो रही है. हाल ही में इसकी स्क्रीनिंग मुंबई में हुई थी, जिसे देख उनका परिवार भावुक हो गया था.
Photo: IMDb
अब दिवंगत एक्टर के बेटों सनी और बॉबी देओल ने उनके और फिल्म 'इक्कीस' के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. दोनों ने इस फिल्म को 'तोहफा' बताया.
Photo: Instagram/@iambobbydeol
फिल्म 'इक्कीस' से धर्मेंद्र का पोस्टर बॉबी और सनी देओल ने पोस्ट किया है. इसपर लिखा है- आज प्यार और गर्व के साथ हम दुनिया को 'इक्कीस' देते हैं. उम्मीद है ये हमारे पापा की तरह हमेशा जिंदा रहेगी।
Photo: Instagram/@iambobbydeol
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हमारे पापा अपनी मिट्टी से जुड़े आदमी थे. इक्कीस उनका सैलूट है. ये उस धरती को, जिसे उन्होंने प्यार किया और उनके फैंस को उनका तोहफा है, जो उनके साथ हमेशा खड़े रहे.'
Photo: Instagram/@iambobbydeol
'हमारे परिवार के लिए ये उनकी आत्मा, हिम्मत और उनके दिल से भरा एक खाजाना है. आज ढेर सारे प्यार और गर्व के साथ हम ये फिल्म दुनिया को देते हैं. इस उम्मीद में कि ये भी उनकी तरह हमेशा जीती रहेगी.'
Photo: Instagram/@iambobbydeol
सनी और बॉबी देओल की इस पोस्ट पर ढेरों स्टार्स ने अपना रिएक्शन दिया है. वहीं कुछ यूजर्स पोस्ट के कमेंट सेक्शन में इमोशनल हो गए हैं.
Photo: Instagram/@iamsunnydeol
डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस', भारत के सबसे यंग परमवीर चक्र विजेता, शहीद अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है. इसमें अगस्त्य नंदा ने लीड रोल निभाया है.
Photo: Instagram/@iambobbydeol