scorecardresearch
 
Advertisement

Twitter ला रहा अपना NFT अवतार, जान‍िए यूजर्स कैसे कर सकते हैं कमाई

Twitter ला रहा अपना NFT अवतार, जान‍िए यूजर्स कैसे कर सकते हैं कमाई

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने पिछले साल सितंबर में क्रिप्टो वॉलेट सपोर्ट को ऐड किया था. अब Twitter NFT अवतार अपने यूजर्स के लिए जारी कर रहा है. ये फीचर फिलहाल केवल Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के लिए जारी किया जा रहा है. Twitter की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के अनुसार NFT प्रोफाइल फोटो रोलआउट अभी पूरा नहीं हुआ है. ये फिलहाल अभी केवल iOS Twitter ऐप के लिए जारी किया गया है. माना जा रहा है इसे जल्द एंड्रॉयड ऐप और डेस्कटॉप या वेब वर्जन के लिए भी जारी कर दिया जाएगा. क्या इस फीचर के जर‍िये ट्व‍िटर यूजर्स मालामाल होंगे? ज्यादा जानकारी के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement