scorecardresearch
 

कमाल कर गई US के 'दो लड़कों' की जोड़ी! देखिए ट्रंप-मस्क के मजेदार मोमेंट

Elon Musk लगातार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में प्रचार और पोस्ट करते रहे. इतना ही नहीं, उन्होंने एक पोस्ट किया था, जिसमें AI इमेज को दिखाया था. उस इमेज में Elon Musk का AI अवतार मंत्री पद की शपथ ले रहे थे और उन्होंने डिपार्टमेंट का भी नाम बताया था. यहां हम आपको Elon Musk और Donald Trump की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement
X
Elon Musk और Donald Trump का AI वीडियो.
Elon Musk और Donald Trump का AI वीडियो.

अमेरीका चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ Elon Musk की जोड़ी कमाल की रही है. जहां भारत में लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जोड़ी काफी चर्चा में रही और उन्होंने उत्तर प्रदेश में काफी सीटों पर जीत भी हासिल की. वहीं अब ऐसी ही एक जोड़ी अमेरिका चुनाव में नजर आई है, जो रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk की है.

डोनाल्ट ट्रंप के चुनाव प्रचार में  Elon Musk ने खुलकर सपोर्ट किया. Elon Musk, ना सिर्फ कई जगह डोनाल्ड ट्रंप के साथ चुनाव प्रचार में भी शामिल हुए बल्कि X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर भी उन्होंने सपोर्ट में काफी पोस्ट किए. यहां आज आपको ऐसे पोस्ट और फोटो को दिखाने जा रहे हैं. 

सबसे पहले शुरुआत आज के पोस्ट से करते हैं. Elon Musk ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिग वाले दिन दो फोटो शेयर कीं. एक फोटो में वे ट्रंप के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठकर बातचीत करते हुए नजर और उस फोटो को कई लोगों ने पसंद भी किया. दूसरी फोटो में वे सिंक लेकर जाते दिखे.

काउंटिंग डे पर एक साथ दिखे मस्क और ट्रंप 

 

Elon Musk ने सिंक के साथ फोटो शेयर की 

 

Advertisement

Elon Musk का ये फोटो काफी मजेदार है, जिसे बहुत से लोगों ने रिशेयर किया. इस तस्वीर में Elon Msuk सिंक लेकर जाते हुए दिखाई. इस मजेदार तस्वीर को कई लोगों ने रिशेयर भी किया. 

एक साथ डांस करते हुए आए थे नजर 

Elon Musk ने इस साल 14 अगस्त को X पर पर एक वीडियो शेयर किया था. 36 सेकेंड के इस वीडियो में Musk और ट्रंप का अवतार डांस करते हुए नजर आया. ये असल में AI जनरेट वीडियो था और इसमें दोनों अवतार क्लासिकल पोप कल्चर पर डांस करते हुए नजर आए. 

ट्रंप की जीत के बाद क्या मंत्री बनेंगे Elon Musk? 

Elon Musk ने अगस्त महीने में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने खुद को एक डिपार्टमेंट का मंत्री बताया था. यह असल में AI जनरेटेड इमेज थी, जहां लिखा था D.O.G.E यानी डिपार्टमेंट ऑप गवर्मेंट एफिसिएंसी. हालांकि उन्होंने कभी मंत्री पद को लेकर खुलकर कभी कोई बात नहीं कही है और उनका सोशल मीडिया पर मजाकियां अंदाज से सभी लोग अच्छे से परिचित हैं. 

8 लाख रुपये देने का किया था ऐलान 

Elon Musk ने अक्टूबर में एक चुनावी रैली के दौरान पेंसिल्वेनिया के हैरिसबर्ग के टाउनहॉल में उन्होंने एक पिटिशन पर साइन करने को कहा था, जिसके बदले उन्होंने 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया था, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं तो यह करीब 8.42 लाख रुपये होती है. इस पिटिशन में अमेरिकी संविधान के अनुच्छेद के संसोधन में समर्थन मांगा था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement