Snapchat की पेरेंट कंपनी Snap ने अपने प्लान का खुलासा किया है और बताया है कि कंपनी अगले साल न्यू Augmented Reality (AR) Glasses को लॉन्च कर सकता है. यह छठवीं जनरेशन का ग्लास है और पुराने मॉडल की तुलना में यह हल्का और साइज में छोटा होगा. इस हैंडसेट का मुकाबाला Meta Orion ग्लासेस होगा, जो AR ग्लासेस हैं.
Snap के इस अपकमिंग AR Glasses का नाम Specs हो सकता है. कंपनी के मुताबिक, इस Specs में एडवांस्ड AR टेक्नोलॉजी का यूज किया जा सकेगा. इसको पहनने वाले आसानी से रियल वर्ल्ड में रहते हुए डिजिटल कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं. यहां आप रियल वर्ल्ड में मौजूद ऑब्जेक्ट की भी डिटेल्स को हासिल कर सकते हैं.
कीमत का नहीं हुआ खुलासा
Snap की तरफ से अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है और ना ही इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में बताया गया है. हालांकि कंपनी पहले ही बता चुकी है कि यह पुराने वर्जन की तुलना में हल्का और छोटा होगा. पुराना वर्जन साल 2024 में लॉन्च किया गया था.
यह भी पढ़ें: खरीदना है नया स्मार्टफोन? जरूर चेक करें ये चीजें, वरना होगा नुकसान
Snap OS पर काम करता है
अपकमिंग Snap Specs कंपनी के खुद का Snap OS पर काम करता है. यह एक ओपेन प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से डेवलपर्स को Google Gemini AI मॉडल्स को इंटीग्रेशन करने की सुविधा मिलती है. यह क्रिएटर्स के लिए बड़े काम का साबित हो सकता है.
साल 2016 में कंपनी लाई थी सबसे पहला ग्लासेस
Snap ने साल 2016 में वियरेबल मार्केट में दस्तक दी थी और अपना सबसे पहला ओरिजनल Spectacles पेश किया था. इसकी कीमत करीब 130 अमेरिकी डॉलर थी, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह करीब 11 हजार रुपये होती है. शुरुआत मॉडल्स में कई बेसिक फीचर्स दिए थे. इसमें यूजर्स को वीडियो रिकॉर्ड करने और उनको अपलोड करने की सुविधा देता है.
यह भी पढ़ें: Google फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की बैटरी, क्या आप भी यूज करते हैं ये मोबाइल
2021 में एडवांस्ड Snap प्रोडक्ट को लॉन्च किया
इसके बाद साल 2021 में एडवांस्ड Snap प्रोडक्ट को लॉन्च किया गया था, जिसमें AR डिस्प्ले का यूज किया गया था. इसकी मदद से यूजर्स वर्चुअली ऑब्जेक्ट्स को देख सकते थे. AR ग्लासेस की मदद से कंपनी को काफी फायदा देखने को मिला.