आप iPhone या iPad का यूज करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. सभी यूजर्स को अपना ऑपरेटिंग सिस्टम iOS अपडेट करने की सलाह दी है. यूजर्स अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
दरअसल, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) की तरफ से लेटेस्ट जानकारी शेयर की है, जिसमें खतरनाक वल्नरेबिलिटी के बारे में बताया है, जो iPhone और iPad यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
CERT-In ने बताया है कि iOS और iPadOS के पुराने वर्जन पर काम करने वाले हैंडसेट में एक प्रोब्लम का पता चला है. इसके लिए यूजर्स को अपने iPhone और iPad को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अपडेट करने को कहा है, जिससे वह वल्नरेबिलिटी दूर हो जाएगी.
इस खामी का पता चला
ये समस्या असल में एक डीप सिस्टम कंपोनेंट की वजह से है, जिसका नाम Darwin notifications है, जो असल में एक मैसेजिंग सिस्टम है. इसकी मदद से ऐप्स और सिस्टम एक दूसरे के साथ काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में गिरावट, Vivo ने मारी बाजी, Xiaomi इस पॉजिशन पर पहुंचा
CERT-In ने बताया है कि इस एक खामी के चलते कोई भी ऐप्स बिना किसी स्पेशल एक्सेस के हैंडसेट में अनऑथराइज्ड कमांड दे सकता है, जिसकी वजह से आपका iPhone क्रैश या फिर वह लॉक हो सकता है.
इन iOS वर्जन पर हो सकता है खतरा
iPhone XS या उससे ऊपर के हैंडसेट पुराने iOS के साथ काम कर सकते हैं, तो उनपर खतरा मंडरा रहा है. आपके पास अगर कोई iPad है तो संभव है कि आपके डिवाइस का नाम भी उसमें शामिल हों.
यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है 64MP कैमरा
CERT-In की तरफ से प्रभावित iOS और iPadOS वर्जन के नाम बताए गए हैं. Apple के अधिकतर प्रोडक्ट इन वर्जन पर काम करते हैं और उन्हें iOS को लेटेस्ट अपडेट के साथ अपडेट कर लेना चाहिए. यहां देखें लिस्ट.
ऐसे अपडेट करें iPhone
iPhone को अपडेट करना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को अपने iPhone के अंदर सेटिंग्स में जाना होगा, उसके बाद General और फिर Software Update को चुनें. यहां आप लेटेस्ट वर्जन को चेक कर सकते हैं और उसके साथ अपने हैंडसेट को अपडेट कर सकते हैं.