scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च के बाद कंपनी ले सकती है बड़ा फैसला, बंद होगा ये स्मार्टफोन?

Samsung Galaxy S26 Leaks: सैमसंग ने हाल में ही अपना नया स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge लॉन्च किया है. ये फोन 200MP के मेन कैमरा और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको 3900mAh की बैटरी मिलती है. इस फोन की लॉन्चिंग के साथ ही इंटरनेट पर चर्चा है कि सैमसंग अपने एक फोन को अगले साल बंद कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S25 Edge
Samsung Galaxy S25 Edge

सैमसंग ने अपना स्लिम फोन Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च कर दिया है. इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च हुआ ये फोन 5.8mm मोटा है. ये कंपनी की S-सीरीज का अब तक का सबसे पतला फोन है. हालांकि, अब कयास Samsung Galaxy S26 सीरीज को लेकर लगाए जा रहे हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Samsung Galaxy S26 सीरीज से एक फोन को रिमूव कर सकता है. उस फोन की जगह कंपनी Edge वेरिएंट को लॉन्च करेगी. यानी आपको Samsung Galaxy S26 सीरीज में तीन फोन्स ही मिलेंगे. ब्रांड Plus वेरिएंट को Edge से रिप्लेस कर सकता है. 

क्या है बदलाव की वजह? 

कोरियन पब्लिकेशन The Elec की मानें, तो सैमसंग Edge मॉडल को Galaxy S26 सीरीज के साथ लॉन्च करेगा. कंपनी Samsung Galaxy S26+ को रिप्लेस करके उसकी जगह Galaxy S26 Edge को लॉन्च करेगी. इस कदम के साथ कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज को स्ट्रीमलाइन कर पाएगी.

यह भी पढ़ें: आधी कीमत पर मिल रहा Samsung Galaxy S24+ 5G, Flipkart पर है बंपर ऑफर

माना जा रहा है कि Galaxy S26+ को Edge मॉडल से रिप्लेस करने की वजह मार्केट डिमांड है. अगर हाल में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S25 Edge को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलता है, को कंपनी अपने फैसले पर दोबारा विचार कर सकती है. रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Galaxy S25 सीरीज की 3.77 करोड़ यूनिट्स बेचने का टार्गेट लेकर चल रही है. 

Advertisement

इसमें Samsung Galaxy S25+ की 67 लाख यूनिट्स और Galaxy S25 की 1.36 करोड़ यूनिट्स का टार्गेट है. वहीं अल्ट्रा की 1.74 करोड़ यूनिट्स बेचने का टार्गेट है. सैमसंग ने अपनी Galaxy S26 सीरीज का डेवलपमेंट भी शुरू कर दिया है. इस सीरीज के लिए ब्रांड चार OLED पैनल पर काम कर रहा है. 

Samsung Galaxy S25 Edge की भारत में कीमत 

कंपनी ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. हैंडसेट फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है. फोन में 6.7-inch का Quad-HD+ Infinity-O Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरे वाला Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च, भारत में इतनी है कीमत

हैंडसेट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 200MP का मेन लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3900mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement