Google Pixel 10 सीरीज को लेकर लीक आने लगी हैं. ये स्मार्टफोन सीरीज दमदार फीचर्स के साथ आएगी. हाल में ही इस स्मार्टफोन सीरीज के प्री-लॉन्च की डिटेल्स आई थी. कंपनी 27 जून को प्री-लॉन्च इवेंट करेगी, जो Superfans के लिए होगा. अब ब्रांड के अपकमिंग फोन्स की लॉन्च डेट लीक हुई है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो Pixel 10 सीरीज अगस्त में लॉन्च होगी. ब्रांड 20 अगस्त को इस स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करेगा. फोन्स का प्री-ऑर्डर उसी दिन यानी 20 अगस्त से ही शुरू होगा. बता दें कि Pixel 9 सीरीज पिछले साल 13 अगस्त को लॉन्च हुई थी.
आधिकारिक रूप से गूगल ने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, एंड्रॉयड हेडलाइन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि स्मार्टफोन्स 20 अगस्त 2025 को लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा Pixel 10 सीरीज की सेल एक हफ्ते बाद यानी 28 अगस्त को शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 सीरीज से उठेगा पर्दा! 27 जून को होने जा रहा प्री-लॉन्च इवेंट
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Coolapk पर गूगल के अपकमिंग फोन का प्रोटोटाइप सामने आया है. इसका कोड नेम blazer और मॉडल नंबर DVT1.0 है. इस फोन में Tensor G5 प्रोसेसर यूज किया गया है, जो 1x Cortex-X4, 2x Cortex-A725, 3x Cortex-A725, 2x Cortex-A520 कोर के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 सीरीज की खास जानकारी आई सामने, इस तारीख को हो सकती है रिवील
लीक्स की मानें, तो ये 3nm प्रोसेसर होगा. हालांकि, फोटो में 5nm प्रोसेसर लिखा हुआ है. स्मार्टफोन में 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिल सकता है. हैंडसेट Android 16 के साथ रिलीज होगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. कंपनी 50MP का मेन लेंस, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक टेलीफोटो लेंस दे सकती है.
हालांकि, स्मार्टफोन की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. संभव है कि ब्रांड इस बार डिजाइन में भी कुछ बदलाव कर सकता है, जैसा हमें Pixel 9a में देखने को मिला था. कंपनी बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग भी दे सकती है.