scorecardresearch
 

Samsung का सबसे बड़ा इवेंट, 9 जुलाई को लॉन्च होंगे न्यू फोल्ड फोन, ऐसे मिलेगा 5999 रुपये का फायदा

Samsung Galaxy Unpacked date: Samsung ने साल के दूसरे बड़े इवेंट की डेट का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम Galaxy Unpacked. यह इवेंट 9 जुलाई होगा. यह एक ग्लोबल इवेंट होगा. इस दौरान कंपनी न्यू फोल्ड फोन लॉन्च करेगी, जिनके नाम Galaxy Z Fold7 और Galaxy Z Flip7 होंगे. आइये इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
ये Samsung Galaxy Z Fold 6 है  (इमेज प्रतीकात्मक है))
ये Samsung Galaxy Z Fold 6 है (इमेज प्रतीकात्मक है))

Samsung अपने एक बड़े इवेंट का आयोजन करने जा रहा है, जिसका नाम Galaxy Unpacked होगा. यह इवेंट 9 जुलाई को न्यूयॉर्क में होगा. इस इवेंट के दौरान कंपनी अपनी न्यू फोल्ड सीरीज को अनवील करेगी, जिसमें  Galaxy Z Fold7, Galaxy Z Flip7 लॉन्च होंगे. इस दौरान नए AI फीचर्स से भी पर्दा उठाया जा सकता है. 

कंपनी ने न्यू AI पावर्ड इंटरफेस को हाइलाइट किया है, जो नेक्स्ट जेनेरेशन गैलेक्सी डिवाइस को मिलेगा. दुनियाभर में इस ग्लोबल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. यह इवेंट भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे होगा. 

Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान कंपनी कई न्यू हैंडसेट को अनवील कर सकती है, जिसमें Galaxy Z Fold7, Galaxy Z Flip7, Galaxy Z Flip7 FE, Galaxy Watch 8, Galaxy Watch Ultra 2025 समेत बहुत कुछ अनवील होगा. इनमें से कई हैंडसेट को लेकर लीक्स सामने आ चुके हैं, जिसमें स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा आदि की डीटेल्स को शेयर किया है.

Exynos 2500 Deca-Core चिपसेट हो सकता है यूज 

Samsung ने हाल ही में Exynos 2500 Deca-Core चिपसेट को अनवील किया है. संभावना है कि वह अपने Galaxy Z Flip7 स्मार्टफोन के अंदर इस प्रोसेसर को यूज कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हैंडसेट जेट ब्लैक कलर, ब्लू शेडो, कोरल रेड कलर में दस्तक दे सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung के सबसे स्लिम फोन की सेल्स में कमी, कंपनी की बढ़ी टेंशन!

Galaxy Z Fold7 में बड़ा डिस्प्ले मिलेगा 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy Z Fold7  स्मार्टफोन में बाहर की तरफ मौजूद बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी, जो 6.5 Inch की हो सकती है. इंटरनल डिस्प्ले 8.2 Inch का हो सकता है. ऐसे में यह एक बड़ा फोल्ड स्क्रीन वाला हैंडसेट हो सकता है. fonearena की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा हो सकता है. 

Samsung अनवील करेगा न्यू स्मार्टवॉच 

Samsung 9 जुलाई को होने वाले इवेंट के दौरान अपनी न्यू स्मार्ट वॉच सीरीज को अनवील करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कंपनी Galaxy Watch 8, Watch 8 Classic और Watch Ultra 2025 को भी लॉन्च करेगी. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर बंपर डिस्काउंट, 35 हजार में मिल रहा 60 हजार का फोन

भारत में भी प्री रिजर्वेशन शुरू 

Samsung की तरफ से प्री रिजर्वेशन की शुरुआत हो चुकी है. इसके लिए आपको 1,999 रुपये की पेमेंट करनी होगी, उसके बाद 5,999 रुपये की कीमत वाला फायदा मिलेगा. Samsung India Store पर जाकर आप भी प्रीबुकिंग कर सकते हैं. हालांकि अभी इंडिया लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है. Samsung ने कहा है कि यह प्री रिजर्वेशन 9 जुलाई 2025 तक ओपेन रहेगा.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement