Google Pixel 7a स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कंपनी ने फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. दरअसल, हाल ही में कई यूजर्स के हैंडसेट की बैटरी फूल गई थी, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. कंपनी ने इस परेशानी को दूर करने के लिए मुफ्त में बैटरी बदलने का ऐलान किया.
Google के इस रिपेयर प्रोग्राम के तहत Pixel 7a स्मार्टफोन की बैटरी रिप्लेस किया जाएगा. यह एक इंटरनेशनल प्रोग्राम है, जिसमें भारतीय यूजर्स भी शामिल होंगे. यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं की यह रिपेयर प्रोग्राम कोई नया नहीं है. Google ने इस साल अप्रैल में यह माना था कि बैटरी को लेकर कई कंप्लेंट सामने आई हैं.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने किया था पोस्ट
Pixel 7a और कई Pixel 6a यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया था और उन्होंने अपने हैंडसेट में आने वाली परेशानी के बारे में बताया था. उन्होंने फोन की बैटरी में आने वाली समस्या के बारे में बताया, साथ ही उनको ठीक करने को भी कहा.
यह भी पढ़ें: Google का नया प्लान, वियतनाम से भारत शिफ्ट होगा Pixel का प्रोडक्शन
Google ने कहा, कुछ लोगों को हुई है प्रॉब्लम
Google ने कहा था कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है क्योंकि इस प्रॉब्लम का सामना चुनिंदा लोगों को ही करना पड़ रहा है. Google के इस प्रोग्राम के लिए एक ऑनलाइन पेज है, जहां इसको लेकर फुल डिटेल्स दी है और वहां से फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर का फायदा उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च के बाद कंपनी ले सकती है बड़ा फैसला, बंद होगा ये स्मार्टफोन?
स्मार्टफोन की खराब बैटरी ऐसे चेक करें
Google page पर बताया गया है कि आप भी अपने हैंडसेट की बैटरी की कंडिशन को चेक कर सकते हैं. इसको लेकर आपको स्मार्टफोन में कुछ साइन नजर आएंगे, जिसमें स्मार्टफोन की मोटाई बढ़ सकती है, या बैक पैनल फूल सकता है. स्मार्टफोन के किनारों के कवर में गैप्स आता है तो यह भी बैटरी खराब होने की निशानी है.