Samsung के सबसे स्लिम फोन की सेल्स में कमी, कंपनी की बढ़ी टेंशन! 

21 June 2025

Samsung Galaxy S25 Edge का स्लिम हैंडसेट है और इसकी सेल कंपनी ने मई के अंत में शुरू की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैंडसेट की सेल के नंबर काफी कम रहे हैं और यह लोगों को अट्रैक्ट नहीं कर पाया है. 

क्या फ्लॉप रहा S25 Edge?

कोरियाई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 Edge की खरीद में लोगों का इंटरेस्ट बहुत ही कम है. इसकी वजह से कंपनी ने अभी इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है.

कम दिखा इंटरेस्ट 

Samsung Galaxy S25 Edge को लेकर पोर्टल thelec ने कहा कि कंपनी उम्मीद की तुलना में काफी कम यूनिट्स को सेल कर पाई है. 

रिपोर्ट्स में किया दावा 

Samsung के फ्लैगशिप हैंडसेट की सेल लॉन्चिंग के पहले तीन में काफी ज्यादा रहती है. Galaxy S25 Edge इस मामले में अपवाद रहा है.  

अन्य हैडसेट की स्थिति

दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया था कि कंपनी Samsung Galaxy S26 Plus वेरिएंट की जगह पर Samsung Galaxy S26 Edge को लॉन्च कर सकती है.

कंपनी के लिए भी नुकसान 

अगर लोगों का इंटरेस्ट स्लिम हैंडसेट के प्रति कम रहा तो कंपनी की यह प्लानिंग ठंडे बस्ते में जा सकती है. इससे कंपनी को अपनी आगे की प्लानिंग चेंज करनी पड़ सकती है.

स्लिम हैंडसेट में इंटरेस्ट?

Samsung Galaxy S25 Edge असल में सिर्फ 5.8mm की थिकनेस के साथ आता है, ऐसे में यह कंपनी की Galaxy S सीरीज का सबसे स्लिम हैंडसेट है.

S सीरीज का सबसे स्लिम फोन

Samsung Galaxy S25 Edge में इस थिकनेस को हासिल करने के लिए कंपनी को कई स्पेसिफिकेशन्स के साथ समझौता करना पड़ा है.

कई फीचर्स के साथ समझौता

Samsung Galaxy S25 Edge में स्लिम बॉडी थीम रखने के लिए  3,900mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. 

इतनी है बैटरी   

Samsung Galaxy S25 Edge में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का है और सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. 12MP का ही फ्रंट कैमरा है.

कैमरा सेटअप