कम कीमत में अगर आप एक फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं, तो Samsung Galaxy S24 FE पर विचार कर सकते हैं. ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने Samsung Galaxy S24 FE को अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया था, जो इस वक्त बेहद कम कीमत पर मिल रहा है.
ये स्मार्टफोन सैमसंग के Exynos 2400e प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसकी परफॉर्मेंस फ्लैगशिप लेवल की है. आइए जानते हैं इस वक्त ये फोन कितने रुपये में मिल रहा है और इसमें क्या कुछ खास है.
Samsung Galaxy S24 FE 5G को आप 35,477 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इस फोन को कंपनी ने 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस पर आपको बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद डील और भी बेहतर हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M36 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, इतनी हो सकती है कीमत, जानिए डिटेल्स
Samsung Galaxy S24 FE 5G में 6.7-inch का FHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus+ दिया गया है. स्मार्टफोन Exynos 2400e प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24+ 5G पर बंपर ऑफर, आधी कीमत पर मिल रहा फोन
हालांकि, कंपनी ने इस फोन को Android 14 के साथ लॉन्च किया था. फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 8MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 10MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. हैंडसेट तमाम AI फीचर्स के साथ आता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है.