scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

BGMI में यूनिक फॉन्ट्स और कैरेक्टर्स के साथ इस तरह सेट करें स्टाइलिश नेम

BGMI
  • 1/6

BGMI काफी पॉपुलर बैटर रॉयल गेम्स में से एक है. BGMI में काफी रीच कैरेक्टर या अवतार कस्टमाइजेशन फीचर दिया गया है. इसमें कई प्लेयर्स काफी स्टाइलिश नाम रखते हैं. BGMI में प्लेयर्स में सिर्फ नाम ही स्टाइलिश नहीं बल्कि अवतार के लुक को भी अलग बना दिया जाता है. 

BGMI
  • 2/6

BGMI में इन-गेम नेम प्लेयर्स को क्राउड से अलग बनाता है. ज्यादातर BGMI प्लेयर्स स्ट्रीमर या प्रोफेशनल्स प्लेयर्स से इंस्पायर हो कर स्टाइलिश नाम रखते हैं. जबकि कुछ प्लेयर्स सिंपल लेकिन अलग नाम रख कर क्राउड से अलग बनते हैं. यहां आपको बता रहे हैं किस तरह आप BGMI में स्टाइलिश नाम रख सकते हैं. 

BGMI
  • 3/6

BGMI में नाम बदलने के लिए रिनेम कार्ड की जरूरत होती है. रिनेम कार्ड को इन गेम स्टोर से 180 यूसी में खरीदा जा सकता है. इसक् अलावा कई बार रिनेम कार्ड प्लेयर्स को क्रेट से फ्री में भी मिल जाता है. प्लेयर्स रिनेम कार्ड प्रोग्रेस मिशन के लेवल 10 पर हासिल कर सकते हैं. ये प्लेयर के इंवेन्टरी में मिल जाएगा. 

Advertisement
BGMI
  • 4/6

सबसे पहले आपको इंवेन्टरी ओपन करके रिनेम कार्ड को BGMI में लोकेट करनी होगा. इसके बाद आपको कार्ड पर टैप करना होगा ताकि आप इसका यूज कर सकें. इसके बाद प्लेयर को अपना मनपसंद स्टाइलिश नाम देना होता है. 

BGMI
  • 5/6

नाम टाइप करने के बाद कन्फर्म पर क्लिक कर दें. गेम नए नाम के साथ रिफ्रेश हो जाएगा. स्टाइलिश नाम के लिए आप किसी साइट या ऐप की मदद ले सकते हैं. इसके लिए कई वेबसाइट्स हैं जो स्टाइलिश नाम को यूनिक फॉन्ट और कैरेक्टर के साथ जेनरेट किया जा सकता है. 

BGMI
  • 6/6

प्लेयर्स इन वेबसाइट्स का यूज करके स्टाइलिश नाम को सेलेक्ट कर सकते हैं. इन वेबसाइट्स पर कई तरह के नाम होते हैं. इस वजह से प्लेयर्स को सूटेबल नाम खोजने में दिक्कत नहीं होगी.   

Advertisement
Advertisement