scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में OnePlus 9R, Galaxy M51 जैसे फोन्स पर मिलेंगे ऑफर्स

Amazon Great Freedom Festival
  • 1/6

Amazon ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल की शुरुआत भारत में कल यानी 5 अगस्त से शुरू होगी और ये 9 अगस्त तक जारी रहेगी. सेल के दौरान SBI बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर बायर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.

Amazon Great Freedom Festival
  • 2/6

ऐमेजॉन की इस नई सेल में ग्राहक स्मार्टफोन्स और मोबाइल एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा सकेंगे. साथ ही ग्राहकों को यहां नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स का भी लाभ मिलेगा. इसी तरह के कई और ऑफर्स ग्राहकों को सेल के दौरान देखने को मिलेंगे.

OnePlus Nord CE
  • 3/6

कुछ बेस्ट स्मार्टफोन डील्स की बात करें तो कल से शुरू होने वाली ऐमेजॉन की इस सेल में नए OnePlus Nord CE को लॉन्च वाली कीमत (24,999 रुपये) से कम में ऑफर किया जाएगा. इसी तरह OnePlus 9R पर कूपन डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा.

Advertisement
Redmi Note 10 Pro Max
  • 4/6

इसी तरह सेल में रेडमी के Redmi Note 10s, Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10T, Redmi 9A और Redmi 9 Power जैसे फोन्स पर छूट का फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा.

Galaxy M12
  • 5/6

ऐमेजॉन ग्रेट फ्रीडम सेल में सैमसंग  के Galaxy M32, Galaxy M51, Galaxy M12, Galaxy M42 5G और फ्लैगशिप Galaxy Note 20 जैसे फोन्स पर ग्राहकों को ऑफर्स देखने को मिलेंगे.

iPhone 11
  • 6/6

अंत में Apple मॉडल्स की बात करें तो ऐमेजॉन की इस सेल में ग्राहक पॉपुलर iPhone 11 को 50 हजार रुपये के अंदर खरीद पाएंगे. इसी तरह ग्राहकों को सेल में iPhone 12 Pro पर भी भारी डिस्काउंट देखने को मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement