बहुत कम टाइम में ही BGMI काफी पॉपुलर मोबाइल बैटल रॉयल गेम बन गया. बैटल रॉयल के अलावा इसमें प्लेयर्स दूसरे गेम मोड्स को भी खेल सकते हैं. इसमें एक गेम मोड टीम डेथ मैच (TDM) का भी है. ये 10 मिनट लंबा गेम होता है और चार-चार प्लेयर्स की दो टीमें इसमें फाइट लेती हैं.
बैटल में सक्सेस के लिए BGMI के इस मोड में वेपन्स और दूसरे चीजों के बारे में पता होना चाहिए. यहां पर आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप TDM मोड में जीत सकते हैं.
TDM में जीतने के लिए आपके पास आपकी च्वॉइस का वेपन होना चाहिए. इसमें जीत इस बात पर निर्भर करती है आप कितने अच्छे तरीके से ऐम करके सबको फिनिश करते हैं. इसमें क्लोज रेंज वेपन्स जैसे AKM और S12K आपकी काफी मदद करेंगे.
अगर आप स्नाइपिंग करते हैं तो आप वो भी ट्राई कर सकते हैं. कवर में रहने की कोशिश करें. इसमें कवर में रहना काफी जरूरी है. एक या दो एनिमी को मारने के बाद आप को पॉजिशन चेंज कर लेनी चाहिए.
BGMI में TDM मोड जीतने के लिए जरूरी है कि आप टीम के साथ रहें. अगर आप अकेले खेल रहे हैं तो आपको फिनिश करने पर ध्यान देना चाहिए. आप जितना ज्यादा फिनिश करेंगे उतना ही बेहतर है. इसके अलावा आपकी टीम के साथ आपका कम्यूनिकेशन अच्छी होनी चाहिए.