WhatsApp एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है. इस फीचर से WhatsApp के जरिए इमेज और वीडियो भेजने से पहले उसकी क्वालिटी सेलेक्ट करने का ऑप्शन रहेगा. इससे आप HD फोटो को सेंड कर सकेंगे. ये ऑप्शन अभी भी यूजर्स के पास है.
WhatsApp पर आप हाई रेज्योलूशन या HD इमेज सेंड कर सकते हैं. आप चाहे तो 100Mb तक की वीडियो को भी उसकी पूरी क्वालिटी में सेंड कर सकते हैं. इसके लिए आपको हम यहां पर तरीका बता रहे हैं. इससे आप आसानी से हाई-क्वालिटी इमेज वॉट्सऐप के जरिए सेंड कर सकेंगे.
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें फोटो को हाई-क्वालिटी में सेंड करने से आपका डेटा भी काफी यूज होगा. इस तरीके से आप वीडियो ( साइज-100Mb से कम) को भी भेज सकते हैं.
हाई-रेज्योलूशन में फोटो या वीडियो सेंड करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा. यहां पर आपको उस चैट को ओपन करना होगा. जिसे आप हाई-क्वालिटी फोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं. इसके बाद आपको चैट बॉक्स के राइट साइड में क्लिप के आइकन पर क्लिक करना है.
क्लिप के आइकन पर क्लिक करने पर आपको कई तरह के ऑप्शन्स दिखाई देंगे. इसमें आपको इमेज या वीडियो के ऑप्शन को ना सेलेक्ट करके डॉक्यूमेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको वो वीडियो या इमेज सेलेक्ट करना होगा जिसे आप हाई-क्वालिटी में सेंड करना चाहते हैं.