scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

सिर्फ कॉलिंग के देने होंगे पैसे, कम खर्च में एक्टिव रख पाएंगे अपना सिम कार्ड

Jio calling only plans
  • 1/8

लोग अक्सर सस्ते रिचार्ज की तलाश में रहते हैं. कई बार लोगों का सवाल होता है कि उन्हें सिर्फ सिम एक्टिव रखने के लिए एक प्लान चाहिए. या फिर कुछ लोगों को सिर्फ कॉलिंग वाला प्लान चाहिए होता है. ऐसे लोगों के लिए हम एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें सस्ते प्लान्स की जानकारी है. (Photo: Unsplash)

Jio calling only plans
  • 2/8

चाहे आप जियो यूजर हों या एयरटेल या Vi के, तीनों के ही पोर्टफोलियो में आपको सिर्फ कॉलिंग या कॉलिंग के साथ नाम मात्र के डेटा वाले प्लान्स मिल जाएंगे. (Photo: Unsplash)

Jio calling only plans
  • 3/8

जियो का 448 रुपये और 1748 रुपये का प्लान सिर्फ कॉलिंग ऑफर करता है. ये प्लान्स क्रमशः 84 दिन और 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. (Photo: ITG)

Advertisement
Jio calling only plans
  • 4/8

वहीं तीसरा प्लान 189 रुपये का है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डेटा भी मिलता है. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है. जियो यूजर्स इन तीन प्लान्स को ट्राई कर सकते हैं. (Photo: Getty Images)

Airtel calling only plans
  • 5/8

एयरटेल के पोर्टफोलियो में भी आपको ऐसे प्लान्स मिल जाएंगे. कंपनी 1849 रुपये का कॉलिंग ऑनली प्लान ऑफर करती है, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए आता है. (Photo: Retures)

Airtel calling only plans
  • 6/8

सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये का है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेटा भी मिलता है. ये रिचार्ज 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. सस्ते में सिम एक्टिव रखने के लिए ये प्लान अच्छा है. (Photo: AFP)

Vi calling only plans
  • 7/8

Vi के पोर्टफोलियो में भी आपको इस तरह के प्लान मिल जाएंगे. कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 189 रुपये का है, जो 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको 1GB डेटा मिलता है. (Photo: Getty Images)

Vi Plan
  • 8/8

इसके अलावा 199 रुपये में आपको 28 दिनों के लिए कॉलिंग और 2GB डेटा वाला प्लान मिलेगा. वहीं 2249 रुपये के प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 30GB डेटा मिलेगा. (Photo: Retures)

Advertisement
Advertisement