scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

30 रुपये से कम में Jio के 3 प्लान्स, किन यूजर्स के लिए हैं ये रिचार्ज

Jio prepaid recharge
  • 1/7

जियो के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी कुछ सस्ते प्लान्स भी ऑफर करती है, जो अलग-अलग जरूरतों को टार्गेट करते हैं. ऐसे ही कुछ प्लान्स की चर्चा हम इस आर्टिकल में कर रहे हैं, जो 30 रुपये से कम में आते हैं. (Photo: ITG)

Jio prepaid recharge
  • 2/7

30 रुपये से कम में जियो के तीन प्रीपेड प्लान्स आते हैं. इस बजट में आपको 11 रुपये, 19 रुपये और 29 रुपये का प्लान मिलता है. ये तीनों ही डेटा वाउचर हैं, जिन्हें आप अपने एक्टिव प्लान के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. (Photo: ITG)

Jio prepaid recharge
  • 3/7

सबसे पहले बात करते हैं, जियो के 11 रुपये के रिचार्ज प्लान की. इस प्लान के तहत कंपनी एक घंटे के लिए डेटा ऑफर करेगा. इसमें कुल 10GB डेटा मिलेगा. (Photo: ITG)

Advertisement
Jio prepaid recharge
  • 4/7

वैसे कंपनी इस प्लान के तहत अनलिमिटेड डेटा ऑफर करती है, लेकिन ये डेटा 10GB ही होगा. डेटा लिमिट पूरी होने के बाद डेटा स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी. (Photo: ITG)

Jio prepaid recharge
  • 5/7

पोर्टफोलियो में दूसरा प्लान 19 रुपये का है. इस कीमत में कंपनी 1GB डेटा एक दिन की वैलिडिटी के लिए दे रही है. ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जिनका डेली डेटा खत्म हो गया हो और उन्हें थोड़े डेटा की जरूर हो. (Photo: ITG)

Jio prepaid recharge
  • 6/7

लिस्ट का तीसरा प्लान 29 रुपये का है. ये प्लान 2 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 2GB डेटा मिलता है. इन सभी प्लान्स को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास पहले से एक्टिव प्लान होना चाहिए. (Photo: Unsplash)

Jio prepaid recharge
  • 7/7

जियो के पोर्टफोलियो में सर्विस प्लान की बात करें, तो 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए आपको कम से कम 189 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 2GB डेटा और डेली 100 SMS मिलते हैं. (Photo: AFP)

Advertisement
Advertisement