scorecardresearch
 

आसुस अगले साल भारत में लाएगी अपनी स्मार्टवाच ‘जेनवाच’

देश में घड़ीनुमा गैजेट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए ताइवान की कंपनी आसुस अगले साल की शुरुआत में अपनी ‘जेनवाच’ भारत में पेश करेगी. उम्मीद की जा रही है कि जेनवाच की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी.

Advertisement
X
आसुस जेनवाच
आसुस जेनवाच

देश में घड़ीनुमा गैजेट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए ताइवान की कंपनी आसुस अगले साल की शुरुआत में अपनी ‘जेनवाच’ भारत में पेश करेगी. उम्मीद की जा रही है कि जेनवाच की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी.

जेनवाच आसुस का पहला वीयरेबल गैजेट है, जिसे एंड्रॉयड 4.3 जेलीबीन, 4.4 किटकैट व 5.0 लॉलीपॉप प्लेटफॉर्म पर चलने वाले स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है. आसुस के दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय प्रमुख व कंट्री मैनेजर (सिस्टम बिजनेस ग्रुप, भारत) पीटर चांग ने बताया कि हम इसे पेश करने की योजना और कीमत पर अभी काम कर रहे हैं.

पीटर चांग ने बताया कि जेनवाच को अगले साल की शुरआत में पेश किए जाने की उम्मीद है. जेनवाच भारत में मोटो-360, एलजी के ‘जीवाच’ और ‘सैमसंग गियर लाइव’ को सीधे कॉम्प्टीशन देगी.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement