scorecardresearch
 

शि‍ओमी ने भारत में लॉन्च किया रेडमी नोट

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी श‍िओमी ने सोमवार को 5.5 इंच स्क्रीन वाले अपने नए स्मार्टफोन ‘रेडमी नोट’ को भारत में लॉन्च कर दिया. चीन के एप्पल के रूप में मशहूर हो चुकी श‍िओमी की तरफ से जारी वक्तव्य में कहा गया, ‘रेडमी नोट 4जी भारत में एमआई की तरफ से लाया गया पहला 4जी फोन है. इसे विशेष तौर पर भारत में 4जी नेटवर्क के लिए तैयार किया गया है. इसे भारती एयरटेल की साझेदारी में लाया गया है.’

Advertisement
X

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी श‍िओमी ने सोमवार को 5.5 इंच स्क्रीन वाले अपने नए स्मार्टफोन ‘रेडमी नोट’ को भारत में लॉन्च कर दिया. चीन के एप्पल के रूप में मशहूर हो चुकी श‍िओमी की तरफ से जारी वक्तव्य में कहा गया, ‘रेडमी नोट 4जी भारत में एमआई की तरफ से लाया गया पहला 4जी फोन है. इसे विशेष तौर पर भारत में 4जी नेटवर्क के लिए तैयार किया गया है. इसे भारती एयरटेल की साझेदारी में लाया गया है.’

वक्तव्य के अनुसार, ‘एयरटेल के साथ साझेदारी के तहत दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई के चुनिंदा एयरटेल स्टोर्स के जरिए रेडमी नोट 4जी की बिक्री की जाएगी.’ एमआई के भारतीय ऑनलाइन बिक्री साझीदार फ्लिपकार्ट के जरिए रेडमी नोट 4जी और रेडमी नोट डुअल सिम 3जी स्मार्टफोन्स की ऑनलाइन बिक्री भी की जाएगी.’

फ्लिपकार्ट पर रेडमी नोट के 3जी संस्करण की बिक्री के लिए 25 नवंबर को शाम छह बजे पंजीकरण शुरू होगा और बिक्री दो दिसंबर को दोपहर दो बजे से शुरू होगी. रेडमी नोट 4जी एयरटेल स्टोर्स पर दिसंबर के आखिर तक उपलब्ध हो सकेगी. एयरटेल स्टोर्स पर फोन की खरीदारी करने से पहले ग्राहकों को ऑनलाइनल पंजीकरण कराना होगा.

शियोमी का ‘रेडमी नोट’ 8,999 रुपये की कीमत में भारत में लॉन्च किया गया है, जबकि रेडमी नोट 4जी स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 9,999 रुपये रखी है.

Advertisement

शियोमी नोट के फीचर्स पर दौड़ाएं एक नजर:
डिस्प्ले: 5.5 इंच
प्रोसेसर: 1.7 गीगाहर्ट्ज
रैम: 2 जीबी
स्टोरेज: 8 जीबी
मुख्य कैमरा: 13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा: 5 मेगापिक्सल
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 4.3 जैली बीन
बैटरी: 3100 एमएएच

शियोमी नोट 4जी के फीचर्स पर दौड़ाएं एक नजर:
डिस्प्ले: 5.5 इंच
प्रोसेसर: 1.6 गीगाहर्ट्ज
रैम: 2 जीबी
स्टोरेज: 8 जीबी
मुख्य कैमरा: 13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा: 5 मेगापिक्सल
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 4.4 किटकैट
बैटरी: 3100 एमएएच

Advertisement
Advertisement