scorecardresearch
 

सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज के दो हैंडसेट की कीमतें घटाई

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन की सीरीज में से दो की कीमतों में भारी कटौती की है. ये हैं गैलेक्सी नोट-3 और गैलेक्सी नोट-3 नियो.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी नोट-3 नियो
सैमसंग गैलेक्सी नोट-3 नियो

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन की सीरीज में से दो की कीमतों में भारी कटौती की है. ये हैं गैलेक्सी नोट-3 और गैलेक्सी नोट-3 नियो. ये दोनों हैंडसेट घटी हुई कीमतों के साथ स्टोर में उपलब्ध हैं. कंपनी ने गैलेक्सी नोट की कीमत में 7,000 रुपये से भी ज्यादा की कटौती कर दी है और अब यह 40,698 रुपये में उपलब्ध है.

सैमसंग गैलेक्सी नोट-3 नियो की कीमत अब घटकर 29,750 रुपये हो गई है. पहले यह 33,990 रुपये में मिलता था. सैमसंग ने गैलेक्सी नोट-3 नियो की कीमतें घटाई गई थीं और वे 38,990 रुपये से गिरकर 33,990 रुपये हो गई थीं. कंपनी ने गैलेक्सी नोट-3 को पिछले साल 49,990 रुपये में पेश किया था. सैमसंग अपने उत्पादों की कीमतें घटाती रहती है. लेकिन अभी उसने स्पष्ट किया है कि वह गैलेक्सी S5 की कीमतें नहीं गिराएगी. इसकी वर्तमान कीमत 51,450 रुपये है.

ये हैं गैलेक्सी नोट-3 की खूबियां...
डिस्पले: 5.70 इंच
प्रोसेसर: 1.9GHz
फ्रंट कैमरा: 2 मेगापिक्सल
रिजोल्यूशन: 1080x1920 पिक्सल
रैम: 3GB
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन
मेमॉरी: 32GB
रियर कैमरा: 13 मेगापिक्सल
बैटरी: 3200mAh

गैलेक्सी नोट-3 नियो की खूबियां....
डिस्प्ले: 5.50 इंच
प्रोसेसर: 1.7GHz
फ्रंट कैमरा: 2 मेगापिक्सल
रिजोल्यूशन: 720x1280 पिक्सल
रैम: 2GB
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 4.3 जेलीबीन
मेमोरी: 16GB
रियर कैमरा: 8 मेगापिक्सल
बैटरी: 3100mAh

Advertisement
Advertisement