scorecardresearch
 

सैमसंग के 4GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत घटी, ये है नई कीमत

Samsung के मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy J6 की कीमत भारत में कम कर दी गई है. ये कटौती स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए की गई है. Galaxy J6 को इस साल भारत में मई के महीने में Galaxy J8 के साथ उतारा गया था. देश में ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, हालांकि कटौती केवल एक ही वेरिएंट में की गई है.

Advertisement
X
Galaxy J6
Galaxy J6

Samsung के मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy J6 की कीमत भारत में कम कर दी गई है. ये कटौती स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए की गई है. Galaxy J6 को इस साल भारत में मई के महीने में Galaxy J8 के साथ उतारा गया था. देश में ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, हालांकि कटौती केवल एक ही वेरिएंट में की गई है.

Galaxy J6 की कीमत भारत में अब घटकर 15,990 रुपये हो गई है. इसकी पुरानी कीमत 16,490 रुपये थी, यानी इस स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है. ग्राहक नई कीमत में इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए सैमसंग ई-स्टोर का रूख कर सकते हैं. खबर लिखे जाने तक पेटीएम मॉल और फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन पुरानी कीमत पर उपलब्ध है. कीमत में कटौती की जानकारी मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम द्वारा दी गई है.

Advertisement

इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स गैलेक्सी जे6 खरीदने पर 1,500 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. कैशबैक के बाद इसकी प्रभावी कीमत 13,490 रुपये हो जाएगी. साथ ही आपको बता दें इस स्मार्टफोन के 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वेरिएंट में कोई कटौती नहीं की गई है और इसकी कीमत पहले की ही तरह 13,990 रुपये रहेगी.

स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला गैलेक्सी जे6 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 18.5:9 रेश्यो के साथ 5.6-इंच HD+ सुपर AMOLED 'इनफिनिटी डिस्प्ले' दिया गया है. इसमें 3GB या 4GB रैम के साथ Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB या 64GB ऑप्शन में दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो J6 के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. दोनों ही तरफ LED फ्लैश भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिअ इसमें 4G VoLTE , Wi-Fi,ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है.

Advertisement
Advertisement