scorecardresearch
 

Mi 5 को मात देने के लिए एप्पल 10,000 रुपये में बेचेगा iPhone 6S

iPhone खरीदना है तो इससे अच्छा मौका आपके पास नहीं हो सकता है. कंपनी iPhone 6S को 10,000 रुपये में बेच सकती है.

Advertisement
X
iPhone 6
iPhone 6

शाओमी ने भारत में किलर स्पेसिफिकेशन वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 5 लॉन्च कर दिया है. यही नहीं भारतीय बाजार में कई सस्ते स्मार्टफोन हैं जिनके स्पेसिफिकेशन हाई एंड से कम नहीं. ऐसे में एप्पल के लिए भारत में मुश्किल ये है कि 39,990 रुपये वाला iPhone SE लोगों को लुभा पाएगा कि नहीं.

रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल भारत में एक iPhone 6 को फ्लैश सेल के जरिए 10,000 रुपये में बेचेगी. हालांकि यह फ्लैश सेल सिर्फ 10 मिनट का ही होगा, यानी सब कुछ आपकी और इंटरनेट की स्पीड पर निर्भर करेगा. आप तो जानते ही होंगे की इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत ज्यादातर देशों से पिछड़ा है.

ऐसे में आप अच्छे ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेकर ऐसे ही तैयार रहें जैसे भारतीय रेल का तत्काल टिकट के लिए होते हैं. हालांकि तत्काल टिकट तो आप एजेंट से करा लेते हैं लेकिन 10,000 रुपये में iPhone खरीदने के लिए कोई एजेंट काम नहीं आने वाला.

Advertisement

गौरतलब है कि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन एप्पल की ज्यादातर लीक खबरें सच्चाई में बदल जाती हैं जैसे iPhone SE की सच हुई थीं.

( आपको अप्रैल फूल बनाया गया है. हालांकि iPhone 4S ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 10,000 रुपये में मिल रहा है.)

Advertisement
Advertisement