scorecardresearch
 

सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy A9 Pro, 4GB रैम के साथ मिलेगी 5,000mAh की बैट्री

सैमसंग ने 4GB रैम और 5,000mAh की दमदार बैट्री के साथ Galaxy A9 Pro लॉन्च किया है. फिलहाल चीन में इसकी बिक्री हो रही है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A9 Series
Samsung Galaxy A9 Series

सैमसंग ने मेटल स्मार्टफोन Galaxy A9 का अगला वर्जन A9 Pro लॉन्च किया है. पिछले महीने इस फोन को बेंचमार्क और सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था जहां से इसकी स्पेसिफिकेसन्स भी लीक हुई थीं.

4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी
इसमें 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट और 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 32GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. पिछले वर्जन में 3GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई थी.

फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैट्री
एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो बेस्ड टचविज पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 5,000mAh की है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट
यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है लेकिन एक स्लॉट हाइब्रिड है . यानी एक उस स्लॉट में या तो मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं या सिम कार्ड. इसके अलावा इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Advertisement

फिलहाल यह चीन में मिल रहा है जहां इसकी कीमत 3,499 युवान (लगभग 35,800 रुपये) है. भारतीय बाजार में यह कब लॉन्च होगा, इसकी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

Advertisement
Advertisement