scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्‍डकप 2014: उरुग्‍वे ने इंग्‍लैंड को 2-1 से दी शिकस्‍त

FIFA वर्ल्‍डकप के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में उरुग्‍वे ने इंग्‍लैंड को 2-1 से हरा दिया है. इस हार के साथ ही इंग्‍लैंड वर्ल्‍डकप से बाहर हो गया.

Advertisement
X
उरुग्‍वे के सामने कमतर साबित हुआ इंग्‍लैंड
उरुग्‍वे के सामने कमतर साबित हुआ इंग्‍लैंड

FIFA वर्ल्‍डकप के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में उरुग्‍वे ने इंग्‍लैंड को 2-1 से हरा दिया है. इस हार के साथ ही इंग्‍लैंड के वर्ल्‍डकप से बाहर होने के कगार पहुंच गया है.

उरुग्‍वे की ओर से दोनों ही गोल सुपरस्टार लुई सुआरेज ने किए. सुआरेज इस मैच में पूरी तरह फिट नहीं थे, इसके बावजूद उन्‍होंने अपनी टीम को शानदार कामयाबी दिलाई.

मैच के 84वें मिनट तक दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं, पर इसके बाद सुआरेज ने इंग्लैंड के गोलकीपर को छकाकर बेहतरीन गोल दाग दिया.

ग्रुप 'डी' का यह मैच उरुग्‍वे और इंग्‍लैंड, दोनों ही टीमों के लिए 'करो या मरो' सरीखा था, जिसमें बाजी उरुग्‍वे के हाथ लगी. मैच का नतीजा सामने आने के बाद इंग्‍लैंड के प्रशंसक मायूस हो गए.

इंग्‍लैंड की ओर से रूनी ने किया गोल
इंग्लैंड के सुपरस्टार वेन रूनी ने वर्ल्‍डकप में अपना पहला गोल करके इंग्लैंड की टीम को 1-1 की बराबरी दिलाई, पर उनकी यह कोशिश आगे चलकर नाकाफी साबित हुई. अंतत: उरुग्‍वे ने  2-1 से मैच जीतकर अपने प्रशंसकों को जश्‍न मनाने का बेहतर मौका दे दिया.

Advertisement
Advertisement