फीफा वर्ल्डकप फुटबॉल के एक अहम मुकाबले में क्रोएशिया ने कैमरून को 4-0 से हरा दिया है. मारियो मांडजुकिक ने क्रोएशिया की ओर से 2 शानदार गोल दागकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.
ब्राजील के मनाउस में हुए इस एकतरफा मुकाबले के बाद क्रोएशिया वर्ल्डकप की रेस में बना हुआ है, जबकि कैमरून रेस से बाहर हो चुका है.
इससे पहले, क्रोएशिया और कैमरून दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी थीं, लिहाजा ग्रुप-ए में अपनी दावेदारी बरकरार रखने के लिए दोनों को हर हालत में जीत की दरकार थी. अंतत: बाजी क्रोएशिया के हाथ आई, जिसने मैच में कभी भी कैमरून को हावी होने का मौका नहीं दिया.