scorecardresearch
 

मैं कॉमनवेल्‍थ खेलों में भाग जरूर लूंगा: कावेंडिश

टूर डि फ्रांस के स्टार मार्क कावेंडिश ने संकट में घिरे राष्ट्रमंडल खेलों को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि सिर्फ चोट ही उन्हें तीन से 14 अक्‍टूबर को दिल्ली में होने वाले खेलों में शिरकत करने से रोक सकती है.

Advertisement
X

टूर डि फ्रांस के स्टार मार्क कावेंडिश ने संकट में घिरे राष्ट्रमंडल खेलों को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि सिर्फ चोट ही उन्हें तीन से 14 अक्‍टूबर को दिल्ली में होने वाले खेलों में शिरकत करने से रोक सकती है.

कावेंडिश इस हफ्ते मेलबर्न में होने वाली वर्ल्ड रोड रेस चैम्पियनशिप में शिरकत करेंगे और उन्होंने कहा कि वह चार साल पहले हासिल किये गये स्वर्ण पदक का बचाव करने दिल्ली जरूर जायेंगे और सिर्फ चोटिल होने की हालत में ही हट सकते हैं.

हालांकि उनके हमवतन जेसिका एनिस, क्रिस होय, मो फराह, बेथ ट्विडल, क्रिस्टिन ओहुरूओगो और विक्टोरिया पेंडलटन ने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा, ‘मैं खेलों में भाग लेना चाहता हूं क्योंकि इससे मुझे आइल ऑफ मैन का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा और यह सिर्फ चार साल में एक बार ही होता है.’

कावेंडिश ने कहा, ‘मैं कुछ साइकिलिस्टों के हटने के फैसले के बारे में जानता हूं और मैं उनके कारणों को भी समझ सकता हूं लेकिन मैं राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक वापस लाकर काफी गर्व महसूस करूंगा.’

Advertisement

विश्व और ओलंपिक चैम्पियन गेरेंट थामस, इंग्लैंड के बेन स्विफ्ट और इयान स्टैनार्ड और आइल आफ मैन के पीटर केनाघ भी खेलों से हट चुके हैं.

Advertisement
Advertisement