scorecardresearch
 

टी20 चैंपियंस लीगः डेयरडेविल्स हारा, फाइनल में लायंस

आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स टीम किंग्समीड मैदान पर गुरुवार को खेले गए चैम्पियंस लीग-2012 टी-20 टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में लायंस टीम से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई है.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स टीम किंग्समीड मैदान पर गुरुवार को खेले गए चैम्पियंस लीग-2012 टी-20 टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में लायंस टीम से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई है. लायंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को 22 रनों से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.

लायंस ने डेयरडेविल्स के समक्ष जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए वह निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी. डेयरडेविल्स की ओर से केविन पीटरसन ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि लायंस की ओर से निल मैकेंजी ने सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 46 रन बना डाले. उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

लायंस के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की और लगातार अंतराल पर वे डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों को झटका देते रहे. पीटरसन के अलावा डेयरडेविल्स के और दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके.

Advertisement

लायंस की ओर से डिर्क नेंस, क्रिस मौरिस और एरोन फांगिसो को दो-दो विकेट मिले जबकि जीन साइम्स, ड्वाइन प्रीटोरियस और सोहैल तनवीर को एक-एक विकेट हासिल हुए.

इससे पहले, डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर लायंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. गुलाम बोडी के शानदार 50 और नील मैकेंजी के 46 रनों की उपयोगी पारी की बदौलत लायंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 139 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की.

लायंस की ओर से एल्वीरो पीटरसन और बोडी ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े. उमेश यादव ने छठे ओवर में पीटरसन को पवेलियन भेज लायंस टीम को पहला झटका दिया. पीटरसन ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए.

क्विं टन डी कोक के रूप में लायंस को दूसरा झटका लगा. अजीत अगरकर की गेंद पर उन्मुक्त चंद ने उनका शानदार कैच लपका. कोक ने 13 गेंदों पर 11 रन बनाए. उन्होंने दो चौके जड़े.

ड्वाइन प्रीटोरियस कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पवन नेगी की गेंद पर रॉस टेलर ने उनका कैच लपका.

चौथे विकेट के लिए बोडी और मैकेंजी ने 59 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. बोडी के 18वें ओवर में आउट होने से यह साझेदारी टूटी.

Advertisement

बोडी ने 49 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. मैकेंजी ने सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 46 रन बना डाले. उन्होंने चार चौके और एक छक्के लगाया. डेयरडेविल्स की ओर से यादव ने दो विकेट झटके जबकि अगरकर, नेगी और मोर्ने मोर्कल को एक-एक विकेट मिला.

डेयरडेविल्स ने ग्रुप-ए से अंतिम-4 दौर में जगह बनाई थी जबकि लायंस क्लब ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंची. लायंस ने ग्रुप स्तर पर चार मैच खेले और तीन मैच जीते जबकि एक मैच में उसे हार मिली.

दूसरी ओर, डेयरडेविल्स टीम ने चार मैचों में से दो मैच जीत थे जबकि उसके खाते के दो मैच बेनतीजा रहे. ये मैच बारिश के कारण धुल गए थे. डेयरडेविल्स ने चार मैचों से 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसी तरह लायंस के खाते में भी इतने ही अंक थे.

Advertisement
Advertisement