scorecardresearch
 

चेयरमैन के साथ बदसलूकी पड़ेगी भारी? WWE को अलविदा कह सकती है ये स्टार

WWE स्टार Charlotte Flair जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं. अक्टूबर के आखिर में WWE चेयरमैन के साथ हुए विवाद के बाद उन्होंने शो छोड़ने का मन बनाया है.

Advertisement
X
Charlotte Flair
Charlotte Flair
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WWE को अलविदा कहेंगी Charlotte Flair?
  • चेयरमैन के साथ हुआ था विवाद

WWE की सुपरस्टार Charlotte Flair का विवाद अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. अक्टूबर महीने में Vince McMahon के साथ हुए विवाद के बाद अब माना जा रहा है कि Charlotte WWE को अलविदा कह सकती हैं. 

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Charlotte Flair ने पिछले कुछ वक्त में जिस तरह का बर्ताव किया है, ऐसे में वह WWE छोड़ने की राह तैयार कर रही हैं. ऐसा इसलिए संभव भी है क्योंकि हाल ही में उन्होंने बैक-स्टेज एक बवाल खड़ा किया था, जिसमें उन्होंने WWE   चेयरमैन Vince McMahon के साथ बदतमीजी की थी. 


बता दें कि अक्टूबर में जब Charlotte Flair और Becky Lynch के बीच जब फाइट हुई थी, तब Charlotte Flair ने Vince McMahon के साथ बात नहीं की थी. कुछ वक्त पहले ही Charlotte Flair के पार्टनर और पिता को भी WWE से रिलीज कर दिया गया था. 

 

 

अभी Charlotte Flair का WWE के साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट बचा है, लेकिन वह जल्द ही यहां से बाहर निकल सकती हैं. हालांकि, अभी ये रिपोर्ट्स पूरी तरह से कन्फर्म नहीं हुई हैं क्योंकि माना जा रहा है कि क्योंकि Charlotte Flair बड़ी स्टार हैं, ऐसे में WWE नहीं चाहेगा कि वो उनका साथ छोड़कर जाएं.  

 

 

 


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement