scorecardresearch
 
Advertisement
फीफा 2018

कबड्डी ने इस टीम को पहुंचाया फुटबॉल WC के क्वार्टर फाइनल में

कबड्डी ने इस टीम को पहुंचाया फुटबॉल WC के क्वार्टर फाइनल में
  • 1/10
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 में इंग्लैंड टीम जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं.  क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला अब स्वीडन से है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड की लगातार जीत के पीछे मैनेजर गैरेथ साउथगेट और उनके अजीबोगरीब प्रैक्ट‍िस के तरीकों का हाथ है. (फोटो: GETTY)
कबड्डी ने इस टीम को पहुंचाया फुटबॉल WC के क्वार्टर फाइनल में
  • 2/10

इंग्लैंड  के ख‍िलाड़ी और कप्तान हैरी केन भी गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं. इसके अलावा दूसरे ख‍िलाड़ी भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. (फोटो: GETTY)
कबड्डी ने इस टीम को पहुंचाया फुटबॉल WC के क्वार्टर फाइनल में
  • 3/10
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 के शुरू होने से पहले ही गैरेथे साउथगेट ने ख‍िलाड़‍ियों को एक टीम के रूप में ढालने के लिए कई तरह के तरीकों पर काम करना शुरू कर दिया था.
Advertisement
कबड्डी ने इस टीम को पहुंचाया फुटबॉल WC के क्वार्टर फाइनल में
  • 4/10
इसमें एक तरीका जो सबसे ज्यादा कामयाब रहा, वह है कबड्डी. . (फोटो: REUTERS)
कबड्डी ने इस टीम को पहुंचाया फुटबॉल WC के क्वार्टर फाइनल में
  • 5/10

जी हां इस इंग्लैंड के फुटबॉल ख‍िलाड़‍ियों ने कबड्डी खेलकर टीम बिल्ड‍िंग, टैकल के तरीके और स्टेमिना को बेहतर करने  की कोश‍िश की. (फोटो: REUTERS)
कबड्डी ने इस टीम को पहुंचाया फुटबॉल WC के क्वार्टर फाइनल में
  • 6/10
आपको बता दें कि टीम के ख‍िलाड़‍ी इंग्लैंड में अलग अलग क्लब की ओर से खेलते हैं. ऐसे में एक टीम में एक साथ खेलने का अनुभव उनके पास काफी कम होता है. .(फोटो: GETTY)
कबड्डी ने इस टीम को पहुंचाया फुटबॉल WC के क्वार्टर फाइनल में
  • 7/10
इसके अलावा ख‍िलाड़‍ियों को इमोशनली रूप से भी करीब लाने के लिए गैरेथे साउथगेट ने ख‍िलाड़‍ियों को कई तरह के इंटरटेनमेंट गेम्स खेलने को भी बोला. सोशल मीडिया पर खिलाड़‍ियों के कई फोटोज सामने आए, जिसमें वे यूनिकॉर्न जैसे वॉटरफ्लोटिंग खिलौनो पर बैठकर स्वीमिंग पूल में रेस लगाते दिखे.
कबड्डी ने इस टीम को पहुंचाया फुटबॉल WC के क्वार्टर फाइनल में
  • 8/10
यही नहीं इंग्लैंड टीम ने वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले गैरेथे साउथगेट के कहने पर कमांडो ट्रेनिंग भी ली.
कबड्डी ने इस टीम को पहुंचाया फुटबॉल WC के क्वार्टर फाइनल में
  • 9/10
साथ ही इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन के पीछे उनकी साइकोलॉजिस्ट डॉ पीपा ग्रांगे का भी सहयोग काफी है. साइकोलॉजिस्ट डॉ पीपा ग्रांगे ने टीम द्वारा इस्तेमाल होने वाले जिम को मोटिवेशनल कोट्स से भर दिया था. साथ ही उनके तरीकों ने ख‍िलाड़‍ियों के मनोबल को भी बढ़ाया है.
Advertisement
कबड्डी ने इस टीम को पहुंचाया फुटबॉल WC के क्वार्टर फाइनल में
  • 10/10
इंग्लैंड का अगला मुकाबला शनिवार को स्वीडन के साथ है. स्वीडन भी एक मजबूत टीम के रूप में इस वर्ल्ड कप में उभरी है. . आपको बता दें कि इंग्लैंड ने  स्पार्टक स्टेडियम में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल के आखिरी मैच में कोलंबिया को पेनाल्टी शूट आउट में 4-3 से मात दी थी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड फीफी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.(फोटो: REUTERS)
Advertisement
Advertisement