scorecardresearch
 

विराट कोहली ने पीएम से कहा, 'सबकुछ देने के लिए हम तैयार'

वर्ल्ड कप का रंग पूरे भारत पर चढ़ चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे अछूते नहीं रहे. उन्होंने गुरुवार को पूरी टीम इंडिया को खेलो दिल से, वर्ल्ड कप लाओ फिर से! का संदेश दिया. इसके अलावा मोदी ने 15 सदस्यीय टीम के हर क्रिकेटर के लिए भी ट्वीट्स किए.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

वर्ल्ड कप का रंग पूरे भारत पर चढ़ चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे अछूते नहीं रहे. उन्होंने गुरुवार को पूरी टीम इंडिया को 'खेलो दिल से, वर्ल्ड कप लाओ फिर से!' का संदेश दिया. इसके अलावा मोदी ने 15 सदस्यीय टीम के हर क्रिकेटर के लिए भी ट्वीट्स किए. विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा समेत आठ क्रिकेटरों पीएम की ट्वीट का जवाब भी दिया.

हालांकि कि कैप्टन कूल एम एस धोनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कोई ट्वीट नहीं की गई. विराट ने अपने ट्वीट में पीएम को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि हम अपना सबकुछ देने के लिए तैयार हैं, जय हिंद.

विराट का ट्वीटः


शिखर धवन का ट्वीटः

रोहित शर्मा का ट्वीटः


अजिंक्य रहाणे का ट्वीटः

सुरेश रैना का ट्वीटः

अंबाती रायुडू का ट्वीटः

उमेश यादव का ट्वीटः

आर अश्विन का ट्वीटः

देखें पीएम मोदी की सारे ट्वीट्सः

 
















Advertisement
Advertisement