scorecardresearch
 

Dean Elgar on Virat Kohli: 'विराट कोहली ने मुझ पर थूका', डीन एल्गर ने लगाया आरोप, दोनों के बीच हुई थी गाली-गलौज

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इसमें साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार डीन एल्गर ने खुलासा करते हुए कहा कि उस समय कोहली ने मुझ पर थूका था. तब एल्गर ने भी कोहली से कहा था कि यदि ऐसा करोगे तो बैट से मारूंगा.

Advertisement
X
विराट कोहली. (@BCCI)
विराट कोहली. (@BCCI)

Dean Elgar on Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार डीन एल्गर ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है. एल्गर ने कोहली के साथ अपनी 2015 में हुई पहली मुलाकात के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि तब दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई थी.

एल्गर ने यू- ट्यूब चैनल Betway South Africa पर ये खुलासा किया है. 2015 में एल्गर का पहला भारत दौरा था. एल्गर का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो यह बात कहते दिख रहे हैं. एल्गर ने कहा कि उस समय कोहली ने मुझ पर थूका था. तब एल्गर ने भी कोहली से कहा था कि यदि ऐसा करोगे तो बैट से मारूंगा.

जडेजा और कोहली ने एल्गर पर थूका

एल्गर ने कहा, 'उस दौरे पर पिच को लेकर वहां मजाक बनाया जा रहा था. तब मैं बल्लेबाजी करने आया. मैं अश्विन के खिलाफ अपनी लय बनाए रखना चाहता था और उसका क्या नाम है जेजा, जेजा, जेजा (रवींद्र जडेजा) और कोहली ने मुझ पर थूका. तब मैंने उनसे कहा कि यदि तुम ऐसा करते हो, तो मैं तुम्हें इस बल्ले से मरूंगा.'

Advertisement

जब एल्गर से पूछा गया कि क्या कोहली को तुम्हारी स्थानीय भाषा समझ आ गई थी? इस पर एल्गर ने कहा कि कोहली समझ गया था क्योंकि IPL में एबी डिविलियर्स उसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम से खेलता है.

एल्गर औऱ कोहली के बीच हुई थी गाली-गलौज

एल्गर ने कहा, 'हां, वो समझ गया था क्योंकि डिविलियर्स RCB टीम में उसका साथी खिलाड़ी रहा है. तब मैंने कहा था कि यदि तुम ऐसा करते हो तो मैं तुम्हें इसी मैदान पर ****, मैं तुम्हें यहीं पटक दूंगा. और तब उसने कहा **** (कोहली की मिमिक्री करते हुए), गलत जगह पर बात कर रहे हैं. वैसे भी हम भारत में थे, इसलिए थोड़ा सतर्क भी रहना था.' 

हालांकि एल्गर ने यह भी खुलासा किया कि भारतीय टीम ने 2017-18 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, तब ड्रिंक्स के दौरान कोहली ने अपने बर्ताव के लिए माफी भी मांगी थी. बता दें कि भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है. कोहली शुरुआती दो मैचों से बाहर हैं.

कई बार एल्गर के बयानों में छलका दर्द

बता दें कि एल्गर स्टार प्लेयर रहे हैं, लेकिन हमेशा उन्हें उनके खेल के हिसाब से मुकाम नहीं मिल सका है. इस बात का दर्द कई बार एल्गर के बयानों में भी छलका है. 2018 में डीन एल्गर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि उन्होंने जो किया है उसके लिए ज्यादा श्रेय नहीं दिया जाता है.

Advertisement

एल्गर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'मैंने अतीत में जो किया है उसके लिए मुझे बहुत अधिक श्रेय नहीं दिया गया है. मैं नहीं समझता कि मेरे और साउथ अफ्रीकी फैन्स के बीच कोई बड़ा रिश्ता है. बहुत समय से, मैंने जो किया है उसे मानो बिस्तर के नीचे दबा दिया गया है. लोग भूल जाते हैं कि आपको हर टीम में मेरे जैसे क्रिकेटर की जरूरत है.'

काफी शानदार है एल्गर का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

36 साल के डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट खेले. इस दौरान उन्होंने 37.92 की औसत से 5347 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में एल्गर के बल्ले से 14 शतक और 23 अर्धशतक निकले. एल्गर ने आठ वनडे इंटरनेशनल भी खेले, जिसमें उनके नाम पर 104 रन दर्ज हैं. एल्गर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 विकेट भी चटकाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement