scorecardresearch
 

Nikhil Chaudhary, Australian Women Rape Case: कार में रेप और मारपीट... बुरे फंसे भारतीय मूल के क्रिकेटर निखिल चौधरी, पीड़िता ने रोते हुए सुनाई आपबीती

27 साल के भारतीय क्रिकेटर निखिल चौधरी रेप केस में बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं. उन पर एक ऑस्ट्रेलियन महिला ने रेप का आरोप लगाया है. निखिल बिग बैश लीग (BBL) में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हैं. पीड़ित महिला के दोस्तों ने जिला कोर्ट को बताया कि निखिल ने कार में रेप किया है. हालांकि क्रिकेटर ने इस बात को नकारा है.

Advertisement
X
भारतीय मूल के क्रिकेटर निखिल चौधरी.
भारतीय मूल के क्रिकेटर निखिल चौधरी.

Nikhil Chaudhary in Australian Women Rape Case: भारतीय मूल के क्रिकेटर निखिल चौधरी अब बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं. उन पर एक ऑस्ट्रेलियन महिला ने रेप का आरोप लगाया है. निखिल ने इन आरोपों को निराधार बताया है. इस कारण से अब टाउन्सविले की जिला कोर्ट में केस चलेगा.

27 साल के निखिल बिग बैश लीग (BBL) में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हैं. बता दें कि यह सारा मामला मई 2021 का है. तब निखिल पर टाउन्सविले के नाइट क्लब स्ट्रिप पर एक नाइट आउट के दौरान महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था.

निखिल पर कार में महिला से रेप का आरोप

पीड़ित महिला के दोस्तों ने जिला कोर्ट को बताया है कि उन्होंने महिला को रोते हुए और यह कहते हुए देखा था कि उसके साथ रेप किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला के साथ निखिल ने कार में रेप किया है. जबकि क्रिकेटर ने इस बात को नकारा है.

प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि निखिल ने कार में महिला का यौन उत्पीड़न किया गया. यह घटना फ्लिंडर्स स्ट्रीट पर हुई. इससे महिला घायल हो गई और खून बह रहा था. दूसरी ओर बचाव पक्ष इस बात पर विवाद कर रहा है कि क्या डिजिटल प्रवेश हुआ था और क्या महिला ने सहमति दी थी.

Advertisement
Indian Cricketer Nikhil Chaudhary rape case
निखिल चौधरी. @Getty

निखिल और पीड़िता ने डांस और किस भी किया था

जिला कोर्ट के मुताबिक, निखिल चौधरी और 20 साल की पीड़िता की मुलाकात द बैंक नाइट क्लब के डांस फ्लोर पर हुई थी. तब दोनों ने डांस किया और किस भी किए. इसके बाद देर रात करीब 3 बजे निखिल और पीड़िता कार में बैठकर निकल गए थे.

पीड़िता के दोस्तों ने बताया कि दोनों को कार में जाते देख उनको चिंता भी हुई थी. उन्होंने देखा कि जब एक दोस्त ने कार के शीशे पर हाथ मारा तो पीड़ित महिला कार से बाहर आई. महिला बुरी तरह हो रही थी और उसने दोस्तों को बताया कि उसके साथ रेप हुआ है.

पीड़िता ने मां को फोन पर कही थी ये बातें

फोरेंसिक नर्स निकोल एटकेन ने कहा कि उसने कथित बलात्कार के कुछ घंटों के भीतर पीड़िता की जांच की. उन्होंने बताया कि किस सहमति से हुआ था, लेकिन संबंध सहमति से नहीं बने थे. पीड़ित को अंदरूनी चोट लगी थी.

दूसरी ओर पीड़िता की मां ने बताया कि 23 मई की जल्दी सुबह बेटी का फोन आया था. वो काफी रो रही थी और बताया कि उसके साथ मारपीट हुई है. बेटी ने बताया था कि तब वो पुलिस के साथ ही और अस्पताल जा रही है.

Advertisement

पीड़िता की मां ने कहा, 'बेटी ने कहा था कि वह एक लड़के से मिली थी. इसके बाद उसकी कार में बैठी, तो वो उसके पीछे पड़ गया. मैंने पूछा, 'क्या उसने तुम्हें छुआ था?' और उसने कहा... 'उसने कोशिश की.' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement