scorecardresearch
 

IND VS NZ World Cup 2023 Playing 11: शार्दुल ठाकुर होंगे बाहर, मोहम्मद शमी- रव‍िचंद्रन अश्व‍िन की एंट्री पक्की? पंड्या के ना होने से न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ ऐसी होगी प्लेइंग 11

Team India Playing 11 vs New Zealand: टीम इंडिया अब अपने चार मैच जीतकर विजय रथ पर सवार है, अब टीम इंडिया का मुकाबला रव‍िवार (22 अक्टूबर) को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से होगा. इस मैच में हार्द‍िक पंड्या नहीं खेलेंगे. ऐसे में टीम इंडिया में कई बड़े पर‍िवर्तन देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement
X
रव‍िचंद्रन अश्व‍िन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी (@ICC)
रव‍िचंद्रन अश्व‍िन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी (@ICC)

India Vs New Zealand world Cup 2023 Playing 11: भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में विजय रथ पर सवार है. टीम इंडिया लगातार चार मैच जीत चुकी है. अब टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से रव‍िवार (22 अक्टूबर) को है. टीम इंडिया के लिहाज से इस मैच में सबसे तगड़ा झटका हार्द‍िक पंड्या के तौर पर रहेगा, जो इंजर्ड होने की वजह से बाहर हो गए हैं.

बहरहाल, टीम इंडिया को इस मैच में 'मजबूरन' बड़े फेरबदल करने होंगे. मजबूरन, इसल‍िए क्योंकि भारतीय बॉल‍िंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ मैच से पहले रोटेशन करने से मना कर दिया था. ऐसे में अब वहीं सवाल फैन्स के मन में घूमकर आ गया है कि टीम इंडिया का धर्मशाला में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ प्लेइंग कॉम्बिनेशन क्या हो सकता है? 

अगर आंकड़ों और प्रदर्शन के ल‍िहाज से जाया जाए तो टीम इंड‍िया की यून‍िट में कई बड़े बदलाव कीवी टीम के ख‍िलाफ मिल सकते हैं. हार्द‍िक पंड्या के इंजर्ड होने के बाद उनकी जगह कौन लेगा, यह सबसे बड़ा सवाल है. बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को वर्ल्ड कप मैच के दौरान हार्दि‍क के  बाएं टखने में चोट लग गई थी. इसके वो मैदान से बाहर चले गए थे, इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

अब पांड्या धर्मशाला नहीं जा रहे हैं. इसके बजाय वो मेड‍िकल सहायता के लिए बेंगलुरु स्थ‍ित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे. पंड्या अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से 29 अक्टूबर को खेलेगा. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज 

ICC World Cup 2023
हार्द‍िक पंड्या इंजर्ड हैं, वो न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ नहीं खेलेंगे (गेटी) 

इस वर्ल्ड कप में अभी सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी ही ऐसे ख‍िलाड़ी हैं, ज‍िनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में रोह‍ित शर्मा के न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ टीम इंडिया के कॉम्ब‍िनेशन पर भी नजरें रहेंगी. सूर्या भी हार्द‍िक की जगह उतारे जा सकते हैं. 

वहीं कांग्रेस नेता शश‍ि थरूर ने तो हार्द‍िक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को उतारने की वकालत किया. उन्होंने इसे लेकर एक पोस्ट X पर शेयर किया. 

हार्द‍िक की जगह लेंगे रव‍िचंद्रन अश्व‍िन? 

मौजूदा समय में हार्द‍िक पांड्या की जगह लेने के लिए टीम इंड‍िया में विकल्प के तौर पर आर अश्व‍िन होंगे. अश्व‍िन 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ ओपन‍िंग मैच में खेलने के लिए उतरे थे. जहां उन्होंने एक विकेट झटका था.

इस दौरान अश्व‍िन का बॉल‍िंग फिगर 10-1-34-1 रहा. अश्व‍िन न‍िचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में वो हार्द‍िक का स्पेस पूरा कर सकते हैं. हार्द‍िक पंड्या का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन एवरेज रहा है. उन्होंने गेंदबाजी में कुल 5 विकेट ल‍िए हैं. वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ महज एक मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ नाबाद 11 रन बनाए थे. 

Advertisement

शार्दुल होंगे बाहर, शमी को मिलेगा मौका? 

वहीं शार्दुल ठाकुर को इस वर्ल्ड कप में लगातार ज‍िस तरह मौके मिल रहे हैं. उसके बाद अब सोशल मीडिया पर फैन्स भी गुस्से में दिख रहे हैं. क्योंकि शार्दुल ने वैसा कोई प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में नहीं किया है, ज‍िसे याद रखा जाए. अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ 11 अक्टूबर को शार्दुल ठाकुर को अश्व‍िन की जगह ही मौका मिला था, जिसके बाद उनके शामिल होने पर सुनील गावस्कर से लेकर इरफान पठान ने भी सवाल उठाए थे. 

शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन 
अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ: 6-0-31-1
पाकिस्तान के ख‍िलाफ: 2-0-12-0
बांग्लादेश के ख‍िलाफ: 9-0-59- 1

मोहम्मद शमी vs शार्दुल ठाकुर 

अब शार्दुल ठाकुर के तीन मैचों में आंकड़े देख जाएं तो साफ है कि उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं किया है, जिसकी वजह से उन्हें धर्मशाला में भी मौका दिया जाए. इससे बेहतर विकल्प मोहम्मद शमी हो सकते हैं. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप (2015 और 2019) में ओवरऑल 11 मैच खेले हैं, जहां 11 मैचों में   31 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में उनको लगातार नजरअंदाज करने पर सोशल मीडिया पर फैन्स काफी नाराज द‍िखे. 

मोहम्मद स‍िराज का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन 

मोहम्मद स‍िराज ने एश‍िया कप के फाइनल में 6/21 का कमाल का बॉल‍िंग स्पेल किया था. इसके बाद वह भी कुछ बड़ा धमाका नहीं कर पा रहे हैं. वर्ल्ड  कप के मैचों में वो बहुत महंगे भी साब‍ित हुए हैं. ऐसे में वो भी सवालों के घेरे में हैं. 

Advertisement

मोहम्मद स‍िराज की वर्ल्ड कप में गेंदबाजी 

ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ: 6.3-1-26-1
अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ: 9-0-76-0
पाकिस्तान के ख‍िलाफ: 8-0-50- 2
बांग्लादेश के खिलाफ: 10-0- 60-2

टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ संभाव‍ित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रव‍िचंद्रन अश्व‍िन, शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (भारतीय टीम 8 विकेट से जीती)
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (भारतीय टीम 7 विकेट से जीती)
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे (भारतीय टीम 7 व‍िकेट से जीती)
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement