scorecardresearch
 

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन हाईवोल्टेज ड्रामा! यशस्वी जायसवाल के सामने स्प‍िनर लाने से डरे अंग्रेज कप्तान ओली पोप... अंपायर से बोला 'झूठ', VIDEO

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन (1 अगस्त) एक दिलचस्प ड्रामा देखने को मिला, जब इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप भारतीय बैटर यशस्वी जायसवाल के सामने स्प‍िनर लाने से डर गए. जान‍िए पूरा मामला....

Advertisement
X
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्द खत्म हो गया, ऐसे में यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप को पवेल‍ियन लौटना पड़ा (Photo: Ap)
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्द खत्म हो गया, ऐसे में यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप को पवेल‍ियन लौटना पड़ा (Photo: Ap)

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के 'द ओवल' मैदान में चल रहा तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट द‍िलचस्प हो चला है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए, फ‍िर इंग्लैंड की टीम 247 रनों पर मामूली बढ़त लेकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 75 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना ल‍िए हैं. 

दूसरे दिन (शुक्रवार) यानी 1 अगस्त को जब खेल रोका गया तो अंपायर्स ने खराब रोशनी का हवाला दिया.  खेल खत्म होने से करीब 15 मिनट पहले ओली पोप और अम्पायर कुमार धर्मसेना के बीच बातचीत हुई. लाइट मीटर निकाले गए, जहां यानी रोशनी कम पाई गई. इस पर अंपायर्स ने उनको सिर्फ स्पिन गेंदबाजी का विकल्प दिया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. चूंकि समय ओवरटाइम में था, इसलिए स्टंप्स की घोषणा कर दी गई. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights: ओवल टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में भारत का स्कोर 75/2, यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी

दरअसल, जिस तरह यशस्वी जायसवाल खुलकर और बेबाक अंदाज में खेल रहे थे. ऐसे में पोप यशस्वी जायसवाल के सामने पेस अटैक ही लाना चाह रहे थे. वो स्प‍िनर्स लाने से डर रहे थे.

Advertisement

जबकि अंग्रेज टीम में जो रूट, हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल स्प‍िन गेंदबाजी के व‍िकल्प थे. पोप को यह बात अच्छी तरह से पता थी कि अगर यशस्वी के सामने स्प‍िनर आए तो वो न‍िश्च‍ित ही उनके सामने चांस लेंगे, वही आकाश दीप के भी अगर स्लॉट में गेंद आती तो भी संभवत: खेलने से नहीं चूकते, ऐसे में पोप ने मैदान छोड़ने में ही अपनी टीम की भलाई समझी. 

देखें वीड‍ियो

अंग्रेज कप्तान ओली पोप ने अंपायर्स से क्या 'झूठ' कहा? 
इस दौरान जब धर्मसेना ने जब उनसे कहा कि आप केवल स्प‍िनर्स से गेंदबाजी करवा सकते हैं वरना आज (1 अगस्त) का खेल खत्म माना जाएगा.  तो पोप ने स्प‍िनर्स लाने से साफ तौर इनकार कर दिया.  ओली पोप इस दौरान यह कहते हुए सुने गए कि हमारे पास स्प‍िनर्स नहीं हैं. हालांकि बाद में वह बोले कि मैं मजाक कर रहा हूं. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट में दूसरे दिन धड़ाधड़ ग‍िरे व‍िकेट, आज का खेल निर्णायक... यशस्वी ट‍िके तो पलटेगा मैच, क्या होगा टीम इंडिया का गेम प्लान?

भारत ने दिन का अंत 52/2 की बढ़त के साथ किया. आखिरी ओवरों में साई सुदर्शन (11) आउट हो गए, लेकिन ये विकेट पिच के अजीब व्यवहार की वजह से भी गिरा, क्योंकि साई जिस बॉल पर आउट हुए वो काफी नीची रह गई. केएल राहुल ने 7 रन बनाने में 28 गेंदें झेलीं, कई बार बीट हुए लेकिन टिके रहे, जो अहम था. दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए वह 51 रन बनाकर नाइट वॉचमैन आकाश दीप (4) के साथ ट‍िके हुए हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement