scorecardresearch
 

भारत, कश्मीर और मोदी ही नहीं, अपनी बेटियों की 'आजादी' के भी दुश्मन हैं शाहिद आफरीदी, दिया था ये विवादित बयान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश ही नहीं दुनियाभर में गुस्सा है. इस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव भी चरम पर है. लेकिन ऐसे नाजुक माहौल में भी कुछ लोगों की नफरती जुबान खामोश होने का नाम नहीं ले रही.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी.
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश ही नहीं दुनियाभर में गुस्सा है. इस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव भी चरम पर है. लेकिन ऐसे नाजुक माहौल में भी कुछ लोगों की नफरती जुबान खामोश होने का नाम नहीं ले रही. ऐसा ही एक विवादित बयान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहीद आफरीदी ने दिया है. जिन्होंने इस आतंकी घटना की निंदा की बजाय इसका ठीकरा भारतीय सेना पर ही फोड़ दिया.

एक पाकिस्तानी होने के नाते उन्हें अपने देश का सपोर्ट करने की बात तो समझ आती है लेकिन आतंकी घटनाओं पर ही इस तरह से पर्दा डालना आफरीदी की घटिया सोच का ही नतीजा है. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब अफरीदी ने भारत और कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया हो. लेकिन आफरीदी से शांति, मोहब्बत और अमन की बात करना इसलिए भी बेकार है क्योंकि वह अपनी और अपनी देश के बेटियों की आजादी के भी दुश्मन हैं...

यह भी पढ़ें: शाहिद आफरीदी ने की भारत पर अनर्गल टिप्पणी... तो फूटा असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा, बोले- जोकर का नाम मत लो

अपनी बेटियों की आजादी के दुश्मन है अफरीदी...

साल 2019 में शाहिद आफरीदी की आत्मकथा 'गेम चेंजर' आई थी. अपनी इस किताब में आफरीदी ने खेल, सियासत और निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे. इसी में आफरीदी ने अपनी 4 बेटियों का जिक्र करते हुए कहा था कि वो नहीं चाहते की उनकी बेटियां कोई आउटडोर गेम का हिस्सा बनें. आफरीदी ने बेटियों के घर से बाहर खेलने को इस्लामिक कानून के खिलाफ बताते हुए कहा था कि वो नहीं चाहते की उनकी बेटियां ऐसा गेम खेलें जहां दर्शक उन्हें देखकर तालियां बजाएं.

Advertisement

पाकिस्तान महिला क्रिकेट को लेकर भी दिया था अजीब बयान

2023 में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी महिलाओं को लेकर शाहिद आफरीदी ने घटिया बयानबाजी की थी. तब उनके निशाने पर पाकिस्तान की ही बेटियां थीं, जो क्रिकेट के जरिए देश का मान बढ़ाने के लिए मैदान पर थीं. लेकिन तब एक इंटरव्यू के दौरान जब महिलाओं के क्रिकेट और खेल में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो आफरीदी ने कहा था 'हमारी ख्वातीन के ना, हमारी ख्वातीन के हाथ में मजा बहुत ज्यादा है. तो वो खाना बहुत अच्छा बनाती है.' 

भारत को लेकर कई बार दिया है विवादित बयान

साल 2018 में लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान आफरीदी ने कहा था कि भारत कश्मीर पर जबरन कब्जा कर रहा है और वहां मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है. इसके अलावा अफरीदी ने कई बार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अपमानजनक टिप्पणियां की हैं. उन्होंने एक बार मंच से कहा था कि मोदी सरकार मुसलमानों के खिलाफ साजिशें कर रही है. कश्मीर को लेकर तो अक्सर अफरीदी के बयान चर्चा में रहते हैं.

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 26 भारतीयों ने अपनी जान गंवाई थी. इस घटना के बाद दोनों देशों में तनाव है. कूटनीतिक स्तर पर दोनों ही देशों ने एक-दूसरे पर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement